यूपी पुलिस की नई तबादला नीति: पति-पत्नी दोनों एक ही जिले में कर सकेंगे नौकरी, जानिए नया आदेश

Yogi Adityanath
X

योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

UP Police Big Decision 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कार्यरत पति-पत्नी कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें अलग-अलग जिलों में नहीं, बल्कि एक-दूसरे के नजदीकी जिलों में तैनाती दी जाएगी।

UP Police Big Decision 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कार्यरत पति-पत्नी कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें अलग-अलग जिलों में नहीं, बल्कि एक-दूसरे के नजदीकी जिलों में तैनाती दी जाएगी। यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने मानवीय पहल को ध्यान में रखते हुए लिया है, जिससे दंपति पुलिसकर्मियों को पारिवारिक जीवन और नौकरी दोनों में संतुलन बना सके।

आदेश जारी
राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने इस संबंध में महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए बताया कि अब तक 101 पुलिसकर्मियों का अनुकंपा के आधार पर तबादला किया जा चुका है। उन्हें उनके जीवनसाथी की पोस्टिंग वाले जिले या आसपास के जिले में स्थानांतरित किया गया है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रशासन को दी थी सलाह
यह फैसला न केवल प्रशासनिक दृष्टि से अहम है, बल्कि यह पुलिस विभाग की मानवीय सोच को भी दर्शाता है। कोर्ट के निर्देश के बाद अब विभाग इस दिशा में ठोस कदम उठा रहा है। दिसंबर 2023 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रशासन को सलाह दी थी कि यदि पति-पत्नी दोनों सरकारी सेवा में हैं तो उन्हें एक-दूसरे के पास तैनात किया जाना चाहिए, ताकि उनका पारिवारिक जीवन प्रभावित न हो।

परिवार को मिलेगी प्राथमिकता
पुलिस जैसी सेवा में जहां ड्यूटी के घंटे अनियमित और जिम्मेदारियां भारी होती हैं, वहां पति-पत्नी को साथ तैनात करना मानसिक शांति और भावनात्मक सहयोग का बड़ा जरिया बन सकता है। बच्चों की परवरिश से लेकर बुजुर्गों की देखभाल तक, परिवारिक जिम्मेदारियों को निभाना आसान हो जाएगा।

कार्यक्षमता में बढ़ेगा सुधार
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस फैसले से कर्मियों की कार्यक्षमता में सुधार होगा। तनाव और जिम्मेदारियों से जूझते पुलिसकर्मियों को मानसिक संतुलन मिलेगा, जिससे वे ड्यूटी पर ज्यादा केंद्रित रह पाएंगे। इससे यूपी पुलिस में स्थायित्व और संतुलन को भी बढ़ावा मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story