मौसम बदला, वर्दी बदली: यूपी पुलिस को 1 नवंबर से अनिवार्य रूप से पहननी होगी सर्दी की यूनिफॉर्म, डीजीपी ने जारी किया आदेश!

यूपी पुलिस को 1 नवंबर से अनिवार्य रूप से पहननी होगी सर्दी की यूनिफॉर्म, डीजीपी ने जारी किया आदेश!
X

1 नवंबर से यह आदेश पूरी तरह से लागू हो जाएगा। 

डीजीपी के जीएसओ शलभ माथुर द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, पुलिसकर्मी 27 अक्टूबर से रात की ड्यूटी में विंटर वर्दी पहनना शुरू करेंगे।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस के कर्मियों के लिए शीतकालीन वर्दी पहनने का आदेश जारी कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक कार्यालय द्वारा जारी इस निर्देश के बाद, राज्य के पुलिसकर्मी अब निर्धारित तिथियों से ठंडी के मौसम की वर्दी धारण करेंगे। यह आदेश डीजीपी के स्टाफ ऑफिसर शलभ माथुर ने जारी किया है।

चरणबद्ध तरीके से लागू होगी शीतकालीन वर्दी

शीतकालीन वर्दी को दो चरणों में लागू करने का निर्देश दिया गया है ताकि पुलिसकर्मियों को मौसम के बदलाव के अनुसार ढलने का समय मिल सके। पहला चरण 27 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। इस तिथि से, उत्तर प्रदेश पुलिस के कर्मचारी केवल रात के समय में शीतकालीन वर्दी पहनेंगे। यह व्यवस्था रात की ड्यूटी में तैनात कर्मियों को अचानक बढ़ती ठंड से बचाने के लिए शुरू की गई है। इसके बाद, 1 नवंबर से यह आदेश पूरी तरह से लागू हो जाएगा। 1 नवंबर से पुलिसकर्मी दिन और रात दोनों समय में अनिवार्य रूप से शीतकालीन वर्दी धारण करेंगे।





डीजीपी कार्यालय से जारी होता है वर्दी का फरमान

पुलिस विभाग में वर्दी धारण करने का समय और मौसम संबंधी दिशानिर्देश हमेशा डीजीपी ऑफिस से ही जारी किए जाते हैं। पुलिस महानिदेशक के कार्यालय से आदेश जारी होने के बाद ही उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी कर्मचारी चाहे वह किसी भी जिले या इकाई में तैनात हों, इन निर्देशों का पालन करते हैं। इस आदेश के जारी होने के बाद, संबंधित क्षेत्राधिकार के वरिष्ठ अधिकारी यह सुनिश्चित करते हैं कि सभी अधीनस्थ कर्मी नई वर्दी व्यवस्था का पालन करें।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story