UP में ग्रीन परिवहन क्रांति: 15 शहरों में बनेंगे मॉडल बस स्टॉप और चार्जिंग स्टेशन

यूपी में ग्रीन परिवहन क्रांति : 15 शहरों में बनेंगे मॉडल बस स्टॉप और चार्जिंग स्टेशन
UP Electric Bus Scheme: उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में परिवहन व्यवस्था को आधुनिक और प्रदूषण-मुक्त बनाने के लिए योजना पर काम कर रही है। इस योजना के तहत, 15 शहरों में अत्याधुनिक मॉडल बस स्टॉप और दो-दो इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। यूपी सरकार का लक्ष्य आने वाले वर्षों में राज्य के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में एक व्यापक इलेक्ट्रिक परिवहन नेटवर्क स्थापित करना है।
परिवहन इंफ्रास्ट्रक्चर का होगा कायाकल्प
इस परियोजना के लिए, यूपी सरकार ने एक बड़ी धनराशि आवंटित की है। साल 2025-26 के बजट में बस स्टेशन, डिपो और वर्कशॉप के निर्माण के लिए ₹400 करोड़ का प्रस्ताव है। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए ₹100 करोड़ और चार्जिंग स्टेशनों के लिए ₹50 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है। यह राशि मुख्यमंत्री ग्राम जोड़ो योजना के तहत उपयोग की जाएगी, जो परिवहन ढांचे को मजबूत करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल
कई जगहों पर इस परियोजना को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर लागू किया जा रहा है, ताकि विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके। लखनऊ के वृंदावन कॉलोनी में ₹380 करोड़ की लागत से एक नया सिटी बस टर्मिनल बनाया जा रहा है, जो PPP मॉडल पर आधारित होगा। इसी तरह, रायबरेली में भी ₹1 करोड़ की लागत से 480 किलोवाट का एक चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा, जहाँ एक साथ 10 बसें चार्ज हो सकेंगी।
इलेक्ट्रिक बसों का बढ़ता बेड़ा
सरकार ने 2024-25 के वित्तीय वर्ष में 5,000 से अधिक नई इलेक्ट्रिक बसें अपने बेड़े में शामिल करने का लक्ष्य रखा है। इनमें से 220 से अधिक बसों के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं, जिसमें 20 डबल-डेकर बसें भी शामिल हैं। लखनऊ और कानपुर जैसे शहरों में 10-10 रूटों पर एसी ई-बसें चलाई जाएंगी। इन बसों का संचालन निजी ऑपरेटरों द्वारा 12 साल के अनुबंध पर किया जाएगा।
इन शहरों में चलेंगी इलेक्ट्रिक
इस योजना के तहत लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, अलीगढ़, गोरखपुर, अयोध्याधाम, बुलंदशहर, बरेली और गाजियाबाद जैसे प्रमुख शहरों में परिवहन सुविधाओं को अपग्रेड किया जा रहा है। इसके साथ ही, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे जैसे प्रमुख मार्गों पर भी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं। ताकि, अंतर-शहर यात्रा भी आसान हो सके।
UP ग्रीन ट्रांसपोर्ट मिशन के फायदे
- इन मॉडल बस स्टॉप पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। लिहाजा, सफर आरामदायक बनेगा।
- ई-बसों के संचालन के लिए हर शहर में 2 नए चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। जमीन नगर निगम उपलब्ध कराएंगे।
- सरकार की यह स्कीम शहरों में प्रदूषण पर लगाम लगाने और पर्यावरण सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
- हर 15 मिनट पर यात्रियों को बस सेवा उपलब्ध कराने के लिए समय-सारिणी तैयार की जाएगी, ताकि रूट पर बसों की कमी न हो
