गोंडा में भीषण सड़क हादसा: सरयू नहर में गिरी बोलेरो, 11 की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

UP Gonda Road Accident Bolero Saryu Nahar
X

गोंडा में भीषण सड़क हादसा: सरयू नहर में गिरी बोलेरो, 11 लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में भीषण सड़क हादसे में बोलेरो गाड़ी सरयू नहर में गिर गई, जिससे 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। बोलेरो में सवार सभी लोग मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे।

Gonda Road accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। रविवार, 3 अगस्त को मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव-खरगूपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन अचानक बेकाबू होकर सरयू नहर में जा गिरी, जिसमें 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, बोलेरो में सवार सभी 15 लोग सीहा गांव के दो परिवारों से थे, जो प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर में जल चढ़ाने और दर्शन के लिए खरगूपुर जा रहे थे। लेकिन रास्ते में तेज बारिश के कारण सड़क की स्तिथी खराब हो गई और बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।

स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परता

हादसा होते ही आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और बोलेरो के शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। 11 लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी, जबकि 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

गोंडा एसपी ने की 11 लोगों की मौत की पुष्टि

गोंडा के एसपी विनीत जायसवाल ने कहा, "सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने बचाव अभियान शुरू किया। ड्राइवर समेत चार लोगों को जिंदा बचा लिया गया। पुलिस ने 11 शव बरामद किए हैं। जो चार लोग जीवित हैं उन्हें सीएचसी भेज दिया गया है। शवों का पंचायतनामा और पोस्टमार्टम किया जाएगा, जिसके लिए शवों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। सीएमओ ने सभी अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य करने और घायलों को उचित चिकित्सा उपचार देने का निर्देश दिया है। मुआवजे की भी घोषणा की गई है।"

मृतकों की पहचनान

मृतकों की पहचान बीना (35), काजल (22), महक (12), दुर्गेश, नंदिनी, अंकित, शुभ, संजू वर्मा, अंजू, अनसुइया और सौमिया के रूप में हुई है।

सीएम योगी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भीषण हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है और अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने घायलों के समुचित इलाज और मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story