लखनऊ जेल में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर रॉड से हमला,सिर में आई गंभीर चोट! पढ़ें इन साइड स्टोरी

Up ex minister gaytri Prajapati attack in jail
X

समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर मंगलवार देर शाम एक सनसनीखेज हमला हुआ।

लखनऊ की गोसाईंगंज जिला जेल में बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर एक बंदी ने रॉड से हमला कर दिया। मंगलवार देर शाम हुई यह घटना जेल अस्पताल में हुई, जहाँ पूर्व मंत्री अपनी बीमारियों के कारण भर्ती थे।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की गोसाईंगंज जिला जेल में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर मंगलवार देर शाम हमला हुआ। जेल अस्पताल में इलाज करा रहे पूर्व मंत्री पर जेल के ही एक अन्य बंदी ने रॉड से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं और टांके लगाने पड़े। जेल प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और इसे एक मामूली विवाद का नतीजा बताया है।

हमलावर और हमले का कारण

जेल में गायत्री प्रसाद प्रजापति पर हमला करने वाले बंदी की पहचान विश्वास के रूप में हुई है, जिसे अस्पताल परिसर की साफ-सफाई के काम में लगाया गया था।

जाँच में यह सामने आया कि पूर्व मंत्री ने सफाईकर्मी बंदी विश्वास को पानी लाने के लिए बुलाया था। विश्वास के देर से पहुंचने पर गायत्री प्रजापति ने उस पर अमर्यादित टिप्पणी कर दी। इस टिप्पणी से विश्वास इतना नाराज़ हो गया कि उसने पास में पड़ी एक अलमारी की रॉड उठा ली और पूर्व मंत्री पर हमला कर दिया।

घटना का विवरण और चोटें

यह हमला मंगलवार देर शाम लगभग 6:30 बजे तब हुआ जब गायत्री प्रसाद प्रजापति जेल में थे। रॉड के वार से उनके सिर में गहरी चोट लगी और खून बहने लगा।

हमला होते ही गायत्री प्रजापति चीखते हुए अस्पताल से बाहर की तरफ भागे। बंदी विश्वास ने उन पर दोबारा रॉड से हमला किया, जिससे वह फर्श पर गिर गए। मौके पर मौजूद अन्य बंदियों ने बीच-बचाव किया और विश्वास को पकड़ लिया। घायल अवस्था में पूर्व मंत्री को तत्काल डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहाँ उनके सिर की चोट पर पाँच टांके लगाए गए।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक आरके जायसवाल के अनुसार, गायत्री प्रजापति की हालत खतरे से बाहर है और उनका उपचार जेल अस्पताल में ही चल रहा है।

पूर्व मंत्री का गुस्सा और जेल में स्थिति

हमले के बाद जब गायत्री प्रजापति को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लाया गया तो उनके मन में हमलावर के प्रति गहरा गुस्सा था। उन्होंने हमला करने वाले बंदी को एक शातिर अपराधी बताया।

सामूहिक दुष्कर्म और खनन घोटाले जैसे गंभीर आरोपों में घिरे सपा सरकार के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति काफी समय से डायबिटीज, बीपी, गुर्दा रोग और कमर दर्द जैसी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण जेल के सामान्य बैरक की बजाय जेल अस्पताल में ही रखे गए हैं। यह हमला जेल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है, खासकर एक हाई-प्रोफाइल कैदी के अस्पताल में रहते हुए।

जेल प्रशासन का बयान

जेल प्रशासन ने इस घटना को दो बंदियों के बीच का आपसी विवाद बताया है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक आरके जायसवाल ने पुष्टि की कि बंदी विश्वास ने गुस्से में आकर पूर्व मंत्री के सिर पर रॉड से वार किया था। प्रशासन का कहना है कि चोट मामूली है और इलाज चल रहा है। हालांकि, पूर्व मंत्री पर हमला होने के बाद जेल अधिकारियों ने मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story