बारिश ने यूपी को डुबोया: घाट जलमग्न, गलियों में चली नावें, इन जिलों में अलर्ट जारी

UP monsoon update
X

UP monsoon update : गलियों में चली नावें

मौसम विभाग ने शुक्रवार को 37 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिनमें 20 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

UP monsoon update : उत्तर प्रदेश में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। वाराणसी में गंगा नदी फिर से उफान पर है, जिसके चलते शहर के सभी 84 घाट जलमग्न हो चुके हैं। मणिकर्णिका घाट पर शवों का अंतिम संस्कार अब छतों पर हो रहा है, तो वहीं हरिश्चंद्र घाट की गलियों तक पानी पहुंच गया है।

अस्सी घाट पर प्रसिद्ध "सुबह-ए-बनारस" मंच पूरी तरह पानी में डूब चुका है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि वरुणा नदी में भी बाढ़ आ गई है और कई मोहल्लों में नाव चलने लगी हैं। अब तक 97 परिवारों को अपने घर खाली करने पड़े हैं। गंगा का जलस्तर 69.84 मीटर तक पहुंच चुका है, जो कि खतरे के बेहद करीब है।

हमीरपुर और आगरा में भी तबाही का मंजर

हमीरपुर जिले में यमुना और बेतवा नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। यमुना करीब 3 मीटर और बेतवा 2 मीटर ऊपर है। 183 गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। हालात ऐसे हैं कि मुख्यालय के आसपास की सड़कें और गलियां नदियों जैसा दृश्य पेश कर रही हैं। कई स्थानों पर लोग नाव से आ-जा रहे हैं। आगरा में भारी बारिश के बाद प्रकाश नगर अंडरपास में करीब 5 फीट पानी भर गया, जिससे एक बैलगाड़ी डूब गई।

अलर्ट जारी: 37 जिलों में बारिश का खतरा

मौसम विभाग ने शुक्रवार को 37 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिनमें 20 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। शुक्रवार को प्रदेश के 25 जिलों में औसतन 10.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो कि सामान्य 6.7 मिमी से 66% अधिक है।

हालांकि, 1 जून से अब तक राज्य में 337.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो नॉर्मल 357.6 मिमी से करीब 6% कम है। यानी कहीं ज्यादा तो कहीं कम बारिश ने असंतुलन पैदा कर दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story