UP में आफत की बारिश: यूपी के 18 जिलों में बाढ़ जैसे हालात, गंगा में कटान से डूबे 24 मकान

Rajasthan weather update
X
मौसम विभाग ने 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। प्रदेश के 20 शहरों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जबकि कई जिलों में हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं। लखनऊ में दोपहर ढाई बजे मौसम अचानक बदल गया, आसमान में अंधेरा छा गया और तेज बारिश शुरू हो गई। बिजली की गरज के साथ हो रही इस बारिश ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है।

पीलीभीत में सड़कों पर तालाब जैसे हालात हैं। दुकानों और घरों में पानी घुस गया है। फिरोजाबाद में बारिश से अस्पताल के बाहर दो फीट तक पानी भर गया और पानी अंदर भी पहुंच गया।

18 जिलों में बाढ़ जैसे हालात

मौसम विभाग के मुताबिक, 18 जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति है। अब तक 774 मकान बारिश में ढह चुके हैं। सोनभद्र में रिहंद बांध ओवरफ्लो होने के बाद चौथी बार गेट खोला गया और 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। यह उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बांध है।

इधर, झांसी के सपरार बांध ने 71 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पहली बार इस बांध से 58 एमसीएम पानी छोड़ा गया, जो अब तक का सबसे ज्यादा है। इससे पहले 1983 में 18 एमसीएम पानी छोड़ा गया था।

गंगा में कटान से डूबे 24 मकान

बलिया में गंगा किनारे कटान तेज हो गया है। पिछले 24 घंटे में 24 मकान गंगा में समा गए। लोग अपना सामान भी नहीं बचा पाए। फर्रुखाबाद में गंगा नदी उफान पर है और 50 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। यहां सड़कों के बहने से ग्रामीणों ने पेड़ों से अस्थायी पुल बनाया।

बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रविवार को 24 घंटे में प्रदेश में 4.3 मिमी बारिश हुई, जो अनुमान से 15% कम है। इस सीजन में अब तक 579.2 मिमी बारिश हो चुकी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story