एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई: बहराइच में ₹15,000 रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया लेखपाल

UP bahraich Nanpara Tehsil lekhpal arrested
X

बहराइच जिले के नानपारा तहसील में तैनात लेखपाल सरवर अली ₹15,000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।

बहराइच जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ गोंडा एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नानपारा तहसील में तैनात लेखपाल सरवर अली को ₹15,000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

उत्तरप्रदेश के बहराइच जिले के परिसर में शुक्रवार (8 अगस्त) को एंटी करप्शन गोंडा टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टीम ने तहसील में तैनात लेखपाल सरवर अली को ₹15,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

यह मामला मोहरबा गांव निवासी देश राज की शिकायत पर सामने आया। देश राज ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन गोंडा के निरीक्षक धनंजय सिंह को बताया था कि लेखपाल सरवर जमीन की पैमाइश और कब्जा दिलाने के नाम पर ₹15,000 की मांग कर रहा है।

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने नानपारा तहसील पहुंचकर जाल बिछाया और दोपहर करीब दो बजे आरोपी को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। मौके से पूरी रकम बरामद कर ली गई।

निरीक्षक धनंजय सिंह ने बताया कि आरोपी को देहात कोतवाली लाकर पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस गिरफ्तारी से तहसील परिसर में हड़कंप मच गया और मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story