उन्नाव में भीषण हादसा: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेकाबू कार डिवाइडर से टकराई, 4 कर्मचारियों की मौत, 2 गंभीर

Unnao Road Accident
X

Unnao Road Accident

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में भीषण हादसा। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराई कार, यूपीडा के 4 कर्मचारियों की मौत। जानें ताजा अपडेट

Unnao Road Accident : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर उन्नाव के पास शनिवार (27 सितंबर) सुबह भयानक सड़क हादसा हो गया। इसमें चार सफाईकर्मियों की मौके पर मौत हो गई। जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर यह एक्सीडेंट बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 257.500 से 258 के बीच हुआ है। आगरा से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार अर्टिगा कार का अचानक टायर फट गया, जिससे वह बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी लेन में सड़क की सफाई कर रहे कर्मचारियों को कुचल दिया।

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टायर फटने के कारण ड्राइवर गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर पाया और टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मजदूरों को बचने का मौका नहीं मिला। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के कारण एक्सप्रेसवे पर लगभग 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

हादसे में इनकी हुई मौत

पुलिस ने मृतकों की पहचान लवकुश (40), रामकिशोर (38), मुकेश (45), और सरवन (35) के रूप में की है। बताया कि ये सभी लोग सुबह 9 बजे काम पर पहुंचे थे। सफाई कर ही रहे थे तभी हादसा हो गया। इसमें दो कर्मचारियों कृष्णपाल (55) और राकेश (40) घायल हैं। इन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। फिलहाल, ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story