Unnao University: भारत का का पहला AI आधारित विश्वविद्यालय UP में शुरू, CM योगी ने किया उद्घाटन

उन्नाव में खुली देश की पहला AI यूनिवर्सिटी, CM योगी ने किया शुभारंभ
Unnao University AI Based Course: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित किया है। यहां देश का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित विश्वविद्यालय शुरू हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार, 26 जुलाई को इस यूनिवर्सिटी का औपचारिक उद्घाटन किया। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर करीब 63 एकड़ में फैले हाईटेक परिसर वाला यह AI यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का नया कैम्पस है।
छात्रों को मिलेगी विश्व स्तरीय शिक्षा
उन्नाव यूनिवर्सिटी पूरी तरह AI टेक्नोलॉजी इनेबल्ड होगी। छात्रों को यहां भविष्य की ज़रूरतों के अनुसार, प्रशिक्षित किया जाएगा। यहां पढ़ाई जाने वाले सभी कोर्सेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, मशीन लर्निंग, साइबर सिक्योरिटी जैसे एडवांस मॉड्यूल शामिल किए गए हैं।
VIDEO | Unnao: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath (@myogiadityanath) addresses after inaugurating India’s first AI-Augmented Multidisciplinary University.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 26, 2025
He says, “When we talk about Unnao, this place has its cultural and historical identity. This place is also known for its… pic.twitter.com/SdGmpnLh9D
रोजगार के नए द्वार खोलेगा उन्नाव विश्वविद्यालय
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा का नया हब बन रहा है। पिछले 7 सालों में 20 निजी और 8 सरकारी विश्वविद्यालय स्थापित किए गए हैं। बेहतर कानून व्यवस्था से न सिर्फ शैक्षिणक इंस्टीट्यूट, बल्कि औद्योगिक इकाइयों की संख्या भी बढ़ी है। इससे युवाओं को आसानी से रोजगार मिल रहा है। उन्नाव विश्वविद्यालय सिर्फ डिग्री नहीं, बल्कि नवाचार और रोजगार के नए द्वार खोलेगा।
Unnao University की खासियत
- AI तकनीक आधारित भारत का पहला विश्वविद्यालय
- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के सहयोग से संचालित
- लखनऊ-कानपुर हाईवे पर आधुनिक परिसर में स्थित
- ग्लोबल स्टैंडर्ड की शिक्षा और रिसर्च फैसिलिटीज
- स्टार्टअप्स, इनोवेशन, और रोजगार पर जोर
- प्रदेश में अब तक 20 निजी और 8 सरकारी विश्वविद्यालय शुरू
योगी सरकार का बड़ा एजुकेशनल पुश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उच्च शिक्षा को सरल, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण बनाने बड़ा निवेश किया है। इस यूनिवर्सिटी से न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि पूरे देश के छात्र लाभान्वित होंगे। सरकार का लक्ष्य उत्तर प्रदेश को शिक्षा का राष्ट्रीय केंद्र बनाना है।
CM योगी ने क्या कहा
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधो और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। कहा, यह निजी क्षेत्र की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑगमेंटेड मल्टी मल्टी डिसिप्लिनरी यूनिवर्सिटी है। उन्नाव की अपनी पहचान साहित्यिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और कौशल की दृष्टि से करिसमाई रही है। इस आध्यात्मिक विरासत को नई पहचान मिलेगी।
- सीएम योगी ने कहा, आज न केवल अब आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में बल्कि हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, स्पोर्ट्स, डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग और जीवन के अलग-अलग क्षेत्र में हमें विकास के मार्ग कैसे प्रशस्त करने हैं? उसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की क्या भूमिका हो सकती है? चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी इसका नया केंद्र बिंदु बनने जा रही है।
