देवरिया में हैवानियत: दबंगों ने युवक को बेल्ट से पीटा और थूक चाटने पर किया मजबूर; पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा

दबंगों ने युवक को बेल्ट से पीटा और थूक चाटने पर किया मजबूर; पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा
X

यह घटना देवरिया जिले के गोबराई गांव की है। 

शिकायत के बाद आरोपियों ने पीड़ित के घर पर भी हमला किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है।

देवरिया : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ दबंगों ने एक युवक को न सिर्फ चप्पलों और बेल्ट से बुरी तरह पीटा, बल्कि उससे अपना थूक चाटने जैसा कृत्य भी करवाया।

खबर मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और एक आरोपी को हिरासत में लिया है। इस घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था और ग्रामीण इलाकों में दबंगों के बढ़ते हौसले पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

क्या है पूरा मामला ?

यह घटना देवरिया जिले के गोबराई गांव की बताई जा रही है। जहां कुछ युवक मिलकर एक युवक को घेर लेते हैं। वे उसे गालियां देते हैं और बेरहमी से चप्पलों और बेल्ट से मारते हैं। मारपीट करने वाले आरोपियों में से एक व्यक्ति जमीन पर थूकता है और फिर पीड़ित को वह थूक चाटने के लिए मजबूर करता है।

पीड़ित युवक दर्द से कराहता रहा लेकिन दबंगों का दिल नहीं पसीजा। जिससे यह मामला सुर्खियों में आया। सूत्रों के अनुसार, यह बर्बरता कथित तौर पर किसी पुराने विवाद या मामूली झगड़े को लेकर की गई थी।

शिकायत के बाद आरोपियों ने पीड़ित के घर पर किया हमला

पीड़ित युवक किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटा और उसने अपने परिजनों को पूरी आपबीती बताई। इसके बाद पीड़ित युवक के परिवार वालों ने तुरंत स्थानीय पुलिस थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस में शिकायत किए जाने की खबर जैसे ही आरोपियों ने उसी रात फिर से पीड़ित युवक के घर पहुंच घर के दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की और जमकर पत्थरबाजी भी की। इस हमले से परिवार दहशत में आ गया।

पुलिस की कार्रवाई और मामले की मौजूदा स्थिति

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन हरकत में आया। पीड़ित युवक की मां की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ की गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अन्य फरार आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित कर दी हैं। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story