बदायूं में बड़ी घटना: मेंथा फैक्टरी के केबिन में मिले तीन सुरक्षाकर्मियों के शव, इलाके में हड़कंप

मरने वाले तीनों सुरक्षाकर्मी स्थानीय और आसपास के क्षेत्रों के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उझानी क्षेत्र में एक मेंथा फैक्टरी से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहा फैक्टरी की रखवाली कर रहे तीन सुरक्षाकर्मियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
मंगलवार सुबह जब तीनों के शव उनके केबिन के अंदर मिले, तो पूरी फैक्टरी में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
फैक्टरी के केबिन में संदिग्ध अवस्था में मिले शव
जानकारी के अनुसार, उझानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक मेंथा ऑयल फैक्टरी में यह हादसा हुआ। तीनों सुरक्षाकर्मी रात की ड्यूटी पर तैनात थे। सुबह जब अन्य कर्मचारी काम पर पहुंचे और केबिन का दरवाजा नहीं खुला, तो शक होने पर अंदर झांका गया।
अंदर तीनों गार्ड मृत अवस्था में पड़े थे। पुलिस की शुरुआती जांच में यह अंदेशा जताया जा रहा है कि ठंड से बचने के लिए केबिन के अंदर जलाई गई अंगीठी या हीटर के कारण दम घुटने से यह हादसा हुआ होगा, हालांकि मौत के असली कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी।
पुलिस की कार्रवाई और फॉरेंसिक जांच
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि केबिन पूरी तरह से बंद था, जिसके कारण जहरीली गैस बनने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। परिजनों को सूचित कर दिया गया है और फैक्टरी प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है।
मृतकों की पहचान और परिजनों में कोहराम
मरने वाले तीनों सुरक्षाकर्मी स्थानीय और आसपास के क्षेत्रों के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जैसे ही मौत की खबर उनके घरों तक पहुंची, परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्थानीय लोगों और सहकर्मियों के अनुसार तीनों गार्ड काफी समय से इस फैक्टरी में कार्यरत थे और बेहद मिलनसार थे। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं कोई अन्य तकनीकी खामी या लापरवाही तो इस बड़ी घटना का कारण नहीं बनी।
