कानपुर में ‘नाककटवा’ का खौफ: आधा दर्जन से ज़्यादा लोगों की कटी नाक, दहशत का माहौल!

आधा दर्जन से ज़्यादा लोगों की कटी नाक, दहशत का माहौल!
X

पीड़ितों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं लेती है।

आरोप है कि मामूली झगड़ों में वह नशे की हालत में आधा दर्जन से अधिक लोगों की नाक काट चुका है।

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के एक गांव में इन दिनों एक अजीबोगरीब और भयानक दहशत फैली हुई है। यहा के ग्रामीण अलवर नामक एक शख्स को "नाककटवा" कहकर पुकारते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि अलवर नशे की हालत में रहता है और किसी भी मामूली कहासुनी या विवाद होने पर सीधे लोगों के चेहरे पर हमला कर देता है, जिसमें उसका मुख्य निशाना सामने वाले की नाक होती है। पिछले लगभग दो वर्षों में, इस शख्स ने आधा दर्जन से ज़्यादा लोगों की नाक या उंगली काटने की घटनाए की हैं, जिससे पूरे गांव में डर और सदमे का माहौल बन गया है।

पीड़ित अपनी कटी हुई नाक और चेहरे पर लगे घावों के साथ न्याय की गुहार लगाने के लिए कानपुर के जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुच चुके हैं।

पीड़ितों ने सुनाई दर्दनाक और पुलिस पर सवाल

पीड़ितों में से एक, दिवारी लाल, और उनके भाई अवधेश ने डीएम दफ्तर पहुंचकर अपनी पूरी कहानी बताई। दिवारी लाल ने बताया कि अलवर शराबी है और हमेशा लड़ाई-झगड़े की तलाश में रहता है। एक छोटे से विवाद के दौरान उसने कुल्हाड़ी से हमला करने के बाद उनकी और उनके भाई की नाक काट ली। उनके चेहरे पर चोट के निशान और पट्टी बांधकर पहुंचे पीड़ितों गुस्से और डर में था।

एक अन्य पीड़ित उमेश ने बताया कि दो साल पहले अलवर ने उनकी भी नाक और उंगली काटी थी। उमेश ने बताया कि उस समय आरोपी जेल भी गया था, लेकिन बाहर आते ही उसने फिर से वही हिंसक हरकतें शुरू कर दी हैं।

पीड़ितों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं लेती है, जिसके कारण यह खूंखार व्यक्ति बार-बार लोगों को निशाना बनाता रहता है और गांव में उसका आतंक बढ़ता जा रहा है। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट कर दिया समाज में वह फैलाने वाले व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी ।

दरसल नाककटवा' अलवर की दहशत ने गांव के आम लोग बुरी तरह प्रभावित किया है। ग्रामीण अब उससे किसी भी तरह के विवाद या बातचीत से बचने की कोशिश करते हैं। महिलाएं और बच्चे विशेष रूप से भयभीत हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि वे किसी जंगली जानवर से नहीं डरते, लेकिन इस हिंसक व्यक्ति से डरते हैं, जो मामूली कहासुनी पर किसी को जीवन भर का शारीरिक घाव दे सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story