मेरठ के थापरनगर में तनाव: मुस्लिम परिवार के मकान खरीदने पर हिन्दुओं ने लगाए 'घर बिकाऊ' के पोस्टर!

स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने मकान खाली कराया और उस पर ताला लगा दिया।
मेरठ : मेरठ के थापरनगर इलाके में एक मुस्लिम परिवार द्वारा मकान खरीदने के बाद सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई है। जलीकोठी निवासी शाहिद कुरैशी ने पंजाबी समाज के अनुभव कालरा व रीना कालरा से करीब एक करोड़ रुपये में मकान खरीदा था और हाल ही में वह अपने परिवार के साथ यहां रहने आए।

उनके यहां आने के बाद, पंजाबी समाज के लगभग 100 से अधिक परिवारों ने विरोध करते हुए अपने घरों पर 'घर बिकाऊ है' और 'पलायन करने को मजबूर' के पोस्टर लगा दिए, जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के
कार्यकर्ताओं ने भी विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और फिलहाल मकान पर ताला लगवा दिया गया है।
एक करोड़ में हुई मकान की रजिस्ट्री और विरोध
जलीकोठी निवासी शाहिद कुरैशी ने थापर नगर की गली नंबर-7 में अनुभव कालरा और रीना कालरा से यह मकान कानूनी रूप से एक करोड़ रुपये में खरीदा था और इसकी बाकायदा रजिस्ट्री भी कराई गई थी।
पांच दिन पहले शाहिद कुरैशी अपने परिवार के साथ रहने आए और उन्होंने मकान में दूध का कारोबार शुरू कर दिया था। स्थानीय पंजाबी समाज के लोगों का आरोप है कि दूध लेने आने वाले ग्राहकों की गाड़ियों और बाइक से गली में जाम लगने लगा है, जिससे आने-जाने में परेशानी हो रही है। इस पर विरोध शुरू हुआ और देखते ही देखते यह सांप्रदायिक रंग ले लिया।

विहिप और बजरंग दल का प्रदर्शन, पलायन की चेतावनी
शुक्रवार शाम को स्थानीय लोगों की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मुस्लिम परिवार से मकान खाली कराने की जिद की और मकान बेचने वाले कालरा परिवार के प्रति भी गुस्सा व्यक्त किया।
पंजाबी समाज के 100 से अधिक परिवारों ने हाथों में 'मकान बिकाऊ' के पोस्टर लेकर नारेबाजी शुरू कर दी और कॉलोनी से पलायन करने की चेतावनी दी। उनका कहना था कि एक परिवार की वजह से 500 परिवारों को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। विरोध कर रहे लोगों ने वहां से गुजर रहे दूसरे समुदाय के एक दंपति को भी रोक लिया।
पुलिस का हस्तक्षेप और मकान पर ताला
हंगामा बढ़ने की सूचना पर सदर बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराने की कोशिश की। काफी समझाने के बाद भी पंजाबी समाज के लोग नहीं माने और शाहिद कुरैशी से मकान खाली कराने की मांग पर अड़े रहे।

स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने मकान खाली कराया और उस पर ताला लगा दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को शनिवार को सदर थाने में बुलाया है ताकि मामले का हल निकाला जा सके।
