लखनऊ में महामुकाबला: सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, पिच पर स्पिनर्स और ओस तय करेंगे मैच का रुख!

सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, पिच पर स्पिनर्स और ओस तय करेंगे मैच का रुख!
X

बिना वैध फिजिकल टिकट के किसी भी गेट से एंट्री नहीं दी जाएगी।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच निर्णायक टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया की नजर सीरीज जीत पर है, लेकिन ओस और धुंध बड़ी चुनौती बन सकते हैं।

लखनऊ : लखनऊ का अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम आज एक हाई-वोल्टेज मुकाबले का गवाह बनने जा रहा है। भारतीय टीम इस मैदान पर सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी, लेकिन उसके सामने न केवल विपक्षी टीम की चुनौती होगी, बल्कि 'ड्यू फैक्टर' और सर्दियों की धुंध खेल का समीकरण बिगाड़ सकती है।

वहीं, मैच देखने आ रहे हजारों प्रशंसकों के लिए प्रशासन ने सख्त गाइडलाइंस जारी की हैं, जिसमें डिजिटल टिकट को लेकर दी गई चेतावनी सबसे अहम है।



सीरीज पर कब्जा करने का सुनहरा मौका

भारतीय टीम के लिए इकाना का यह मैदान काफी लकी रहा है, लेकिन सीरीज के मौजूदा मोड़ पर यह मैच बेहद महत्वपूर्ण हो गया है। कप्तान और टीम मैनेजमेंट की नजरें एक संतुलित प्लेइंग इलेवन पर हैं जो लखनऊ की पिच की धीमी प्रकृति को समझ सके। स्पिनर्स इस मैच में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।



भारतीय बल्लेबाजों को शुरुआती ओवरों में संभलकर खेलना होगा ताकि मध्यक्रम में बड़े शॉट लगाने का आधार तैयार हो सके।

ओस और धुंध - टॉस बनेगा 'बॉस'

लखनऊ में इस समय कड़ाके की ठंड और शाम होते ही गिरने वाली ओस सबसे बड़ी बाधा है। मैच के दौरान ओस की वजह से दूसरी पारी में गेंदबाजी करना काफी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि गेंद गीली होने के कारण ग्रिप नहीं बन पाती।



ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है। इसके अलावा, भारी धुंध की वजह से विजिबिलिटी कम होने का खतरा भी है, जो आउटफील्ड में फील्डिंग करने वाले खिलाड़ियों के लिए चुनौती पेश करेगा।

टिकट नियम - डिजिटल कॉपी से नहीं मिलेगा प्रवेश

स्टेडियम प्रबंधन ने स्पष्ट कर दिया है कि सुरक्षा और सुचारू प्रवेश के लिए डिजिटल टिकट मान्य नहीं होगा। दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश पाने के लिए अनिवार्य रूप से फिजिकल टिकट साथ लाना होगा।

जिन लोगों ने ऑनलाइन टिकट बुक किए हैं, उन्हें निर्धारित काउंटरों से अपने फिजिकल टिकट पहले ही कलेक्ट करने होंगे। बिना वैध फिजिकल टिकट के किसी भी गेट से एंट्री नहीं दी जाएगी।



पार्किंग और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था

मैच के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था और दर्शकों की सुविधा के लिए पुलिस ने विशेष रूट प्लान तैयार किया है। दर्शकों के लिए स्टेडियम के पास अलग-अलग जोन में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

निजी वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़ा करना होगा, जहा से स्टेडियम तक पहुचने के लिए पैदल या शटल सेवा का उपयोग करना पड़ सकता है।

स्टेडियम के अंदर सिक्के, हेडफोन, पावर बैंक, ज्वलनशील पदार्थ और बाहर का खाने-पीने का सामान ले जाना पूरी तरह वर्जित है। दर्शकों को सलाह दी गई है कि वे मैच शुरू होने से कम से कम 2-3 घंटे पहले स्टेडियम पहुचें ताकि चेकिंग के दौरान भीड़ से बचा जा सके।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story