रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्या पर हमला: भीड़ में घुसकर युवक ने मारा थप्पड़, दो गिरफ्तार

Swami Prasad Maurya Slapped News
X

फतेहपुर में जनसभा के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्या को थप्पड़ मार दिया। 

रायबरेली में जनसभा के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्या पर एक युवक ने हमला कर थप्पड़ मार दिया। घटना के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

Swami Prasad Maurya News: उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और लोक मोर्चा के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या पर हमला हुआ है। यह हमला बुधवार (6 अगस्त) को रायबरेली के सरस क्रॉसिंग के पास हुआ। स्वामी प्रसाद मौर्या रायबरेली में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स मौर्या को स्वागत करने के बहाने पीछे से आता है और फिर उन्हें थप्पड़ मार देता है।

हमले का वीडियो आया सामने

पुलिस के अनुसार, हमलावर ने हाथ में माला लेकर मौर्या के पास पहुंचा, जिससे यह आभास हुआ कि वह उन्हें सम्मानित करने आया है। लेकिन अचानक उसने पीछे से थप्पड़ जड़ दिया। मौके पर मौजूद समर्थकों ने तुरंत आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

दो गिरफ्तार

सदर सर्किल अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। सिंह ने कहा, “भीड़ में दो लोग माला लेकर पहुंचे थे और उन्होंने मौर्या के साथ दुर्व्यवहार किया।,”

इस घटना का वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई।

मौर्या ने करणी सेना पर बोला हमला

स्वामी प्रसाद मौर्या ने करणी सेना पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “इस संगठन के गुंडे सत्ता पक्ष के संरक्षण में कानून-व्यवस्था को रौंद रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जुड़ी जाति के होने के कारण इन माफियाओं पर सरकार चुप्पी साधे बैठी है।”

मौर्या ने करणी सेना को एक "गुंडा संगठन" बताते हुए कहा कि अगर पुलिस की मौजूदगी में ऐसा हमला हो सकता है, तो उनके न होने पर ये लोग क्या कर सकते हैं, इसकी कल्पना भी डरावनी है।

स्वामी प्रसाद मौर्या ने यह भी ऐलान किया कि उनका संगठन लोक मोर्चा 2027 के विधानसभा चुनाव में 'BJP हटाओ, UP बचाओ' के नारे के साथ उतरने वाला है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story