यूपी विधानसभा में कोडीन सिरप पर रार: सपा विधायकों का लैंड क्रूजर और वेलफायर के कट-आउट के साथ अनोखा प्रदर्शन

सपा विधायकों का लैंड क्रूजर और वेलफायर के कट-आउट के साथ अनोखा प्रदर्शन
X

समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सदन के बाहर कोडीन कफ सिरप कांड को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।

उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन समाजवादी पार्टी के विधायकों ने कोडीन कफ सिरप कांड को लेकर जोरदार हंगामा किया।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज भारी हंगामे की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। योगी सरकार द्वारा अनुपूरक बजट पेश किए जाने से पहले ही मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सदन के बाहर कोडीन कफ सिरप कांड को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।


सपा विधायकों ने सरकार पर इस अवैध कारोबार में संलिप्त माफियाओं को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।

लैंड क्रूजर और वेलफायर के कट-आउट के साथ प्रदर्शन

सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान एक अनोखे अंदाज में विधानसभा पहुंचे। उनके हाथों में महंगी लग्जरी गाड़ियों—लैंड क्रूजर और वेलफायर—के बड़े कट-आउट थे।


इन पोस्टरों पर साफ तौर पर लिखा था कि 'जहरीले कफ सिरप का धंधा करने वालों को शरण देने पर यह गाड़ी गिफ्ट दी जाती है'।

सपा विधायकों का तर्क है कि इस अवैध व्यापार से हुई काली कमाई का निवेश इन महंगी गाड़ियों और आलीशान संपत्तियों में किया जा रहा है, जिस पर प्रशासन को कड़ा एक्शन लेना चाहिए।

उपमुख्यमंत्री और आरोपियों के संबंधों पर घेरा

प्रदर्शन के दौरान सपा विधायकों ने न केवल भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाया, बल्कि सीधे तौर पर सत्ता पक्ष के रसूखदार नेताओं पर भी निशाना साधा।

विधायक अतुल प्रधान ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के साथ कफ सिरप कांड के कथित आरोपी की फोटो दिखाते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

विपक्ष का आरोप है कि आरोपियों के तार सत्ता के गलियारों तक जुड़े हुए हैं, यही कारण है कि मामले की निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई में देरी हो रही है। 'कोडीन भैया को गिरफ्तार करो' जैसे नारों से विधानसभा परिसर गूंज उठा।

अवैध कमाई पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग

प्रदर्शनकारियों ने केवल नारों तक ही सीमित न रहकर सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाए। विधायकों के पास मौजूद पोस्टरों पर लिखा था, 'काली कमाई पर करो बुलडोजर कार्रवाई'।

विपक्ष का कहना है कि जब अन्य मामलों में सरकार बुलडोजर चलाने में देरी नहीं करती, तो फिर इस जहरीले कफ सिरप के धंधे से अर्जित काली संपत्ति और आलीशान मकानों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही? विधायकों ने मांग की कि इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर माफियाओं की संपत्ति कुर्क की जानी चाहिए।

हंगामेदार सत्र और अनुपूरक बजट की चुनौती

विधानसभा सत्र का दूसरा दिन काफी गहमागहमी भरा रहने वाला है, क्योंकि आज ही योगी सरकार अपना अनुपूरक बजट पेश करने जा रही है।

एक तरफ सरकार विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त बजट की मंजूरी चाहेगी, वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने कोडीन कफ सिरप और बढ़ते अपराध जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है।

विपक्ष के कड़े रुख को देखते हुए सदन के भीतर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है, लेकिन हंगामे के चलते कार्यवाही बाधित होने के पूरे आसार हैं।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story