​'ब्लूचिप स्कैम' की आंच बॉलीवुड तक: सोनू सूद से पूछताछ के लिए पुलिस दोबारा भेजेगी नोटिस! सेलिब्रिटीज की विश्वसनीयता पर सवाल?

सोनू सूद से पूछताछ के लिए पुलिस दोबारा भेजेगी नोटिस! सेलिब्रिटीज की विश्वसनीयता पर सवाल?
X

जांच में पता चला है कि सोनू सूद के महाठग रवींद्रनाथ सोनी के साथी सूरज जुमानी के साथ सीधे संबंध थे।

जांच में पता चला है कि सोनू सूद ने ठग के साथी सूरज जुमानी के साथ बैंकॉक में एक कंपनी भी बनाई थी, जिससे उनकी सीधी भागीदारी के संकेत मिले हैं।

कानपुर : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और मशहूर रेसलर द ग्रेट खली एक बड़े विवाद के केंद्र में आ गए हैं। कानपुर में उजागर हुए करीब 1500 करोड़ के एक अंतरराष्ट्रीय निवेश धोखाधड़ी मामले में कानपुर पुलिस ने दोनों सेलिब्रिटीज को पूछताछ के लिए कानूनी नोटिस भेजा है।

महाठग रवींद्रनाथ सोनी की फर्जी कंपनियों के प्रचार-प्रसार में इन हस्तियों के शामिल होने के साक्ष्य मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

कई पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि इन जाने-माने चेहरों को देखकर ही उन्होंने ठगी की स्कीम में निवेश किया था, जिससे कंपनी को विश्वसनीयता मिली।

ठगी के मास्टरमाइंड रवींद्रनाथ सोनी का अंतरराष्ट्रीय स्कैम -'ब्लूचिप' का जाल

महाठग रवींद्रनाथ सोनी, जो दिल्ली के मालवीय नगर का रहने वाला है, पिछले करीब सात सालों से लोगों को ठगने का जाल बिछा रहा था।

उसकी मुख्य कंपनी ब्लूचिप कमर्शियल ब्रोकर थी, जिसके साथ 16 अन्य फर्जी कंपनियां जुड़ी हुई थीं, जिनमें ब्लूचिप इन्वेस्टमेंट एलएलसी भी शामिल है।

सोनी खुद को बड़ा निवेशक बताकर लोगों को रियल एस्टेट, सोने के खनन और क्रिप्टो जैसे प्रोजेक्ट्स में निवेश पर बहुत ऊँचा रिटर्न देने का झांसा देता था। जिसमे कम से कम करीब 8 लाख का निवेश अनिवार्य था।

विदेशी निवेशकों को फंसाने के लिए उसने दुबई में बुर्ज खलीफा के पास एक शानदार ऑफिस बनाया था और खुद को 'अंतरराष्ट्रीय बिजनेस आइकन' के रूप में पेश करता था। उसने 'मिडिल ईस्ट फाइनेंसियल मार्केट अवार्ड' और 'ब्लू चिप अवार्ड सेरेमनी' जैसे भव्य कार्यक्रम आयोजित किए, जिनमें सेलिब्रिटीज को बुलाकर अपनी कंपनी की वैधता साबित करता था।

अब तक 700 से अधिक पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई है, जिनमें 90% भारतीय हैं। नेपाल, वियतनाम, जापान, अमेरिका और फ्रांस के विदेशी नागरिक भी इस ठगी का शिकार बने हैं।

बैंकॉक में कंपनी बनाने और ठग के साथी से संबंध के साक्ष्य

जांच में पता चला है कि सोनू सूद के महाठग रवींद्रनाथ सोनी के साथी सूरज जुमानी के साथ सीधे संबंध थे। जांच में मिले साक्ष्यों से यह खुलासा हुआ है कि सोनू सूद ने रवींद्रनाथ सोनी के साथी सूरज जुमानी के साथ मिलकर बैंकॉक में एक कंपनी बनाई थी।

सोनी ने पूछताछ में यह भी बताया है कि उसने सोनू सूद के साथ प्रमोशन के लिए 1.5 करोड़ की डील की थी। यह साक्ष्य सोनू सूद की इस पूरे मामले में सीधी भागीदारी की ओर इशारा करते हैं।

पुलिस ने दोनों हस्तियों को भेजा कानूनी नोटिस

ठगी के शिकार हुए कई लोगों ने पुलिस को ऐसे वीडियो और तस्वीरें मुहैया कराई हैं, जिनमें सोनू सूद और द ग्रेट खली रवींद्रनाथ सोनी की ब्लूचिप कंपनी का प्रचार-प्रसार करते नजर आ रहे हैं। पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने इन सेलिब्रिटीज पर भरोसा करके ही निवेश किया था।

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने दोनों सेलिब्रिटीज को नोटिस भेजकर उन्हें जांच में शामिल होने और सवालों के जवाब देने के लिए 7 दिनों का समय दिया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों हस्तियों की कंपनी में क्या भूमिका थी।

क्या वे ठगी की योजना में शामिल थे, या उन्हें खुद भी ठगा गया था? सोनी ने पूछताछ में खली के साथ किसी समझौते से इनकार किया है, लेकिन सोनू सूद के साथ 1.5 करोड़ की डील की बात स्वीकार की है।

महाठग रवींद्रनाथ सोनी की गिरफ्तारी और एसआईटी का गठन

घोटाले की विशालता को देखते हुए, कानपुर पुलिस कमिश्नर ने एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है, जिसकी कमान एडीशनल डीसीपी क्राइम अंजली विश्वकर्मा को सौंपी गई है।

पीड़ितों की शिकायत के बाद दुबई पुलिस ने सोनी को देश छोड़ने से मना कर दिया था, लेकिन वह अगस्त में भेस बदलकर दुबई से फरार हो गया, रेगिस्तान पार किया और ओमान के रास्ते भारत पहुंचा।

उसे हाल ही में गिरफ्तार किया गया। जांच दल को अब सोनी की 16 कंपनियों के वित्तीय लेन-देन, बैंक खातों, क्रिप्टोकरेंसी ट्रांजैक्शन और सेलिब्रिटीज की भूमिका की गहराई से जांच करनी है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story