Shubhanshu Shukla: अंतरिक्ष यात्रा के बाद पहली बार लखनऊ पहुंचे शुभांशु शुक्ला, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

लखनऊ में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत।
X

लखनऊ में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत।   

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष यात्रा के बाद सोमवार, 25 अगस्त को पहली बार लखनऊ पहुंचे। यहां एयरपोर्ट से सिटी मॉन्टेसरी स्कूल तक भव्य स्वागत हुआ। पढ़ें पूरी खबर

Shubhanshu Shukla Lucknow Visit : ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सोमवार, 25 अगस्त को अपनी अंतरिक्ष यात्री के बाद पहली बार गृहनगर लखनऊ पहुंचे। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। लखनऊ एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भव्य स्वागत किया। योगी सरकार ने उनके लिए सम्मान समारोह भी आयोजित किया है।

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला गोमतीनगर स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल पहुंचे। यहां उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित योगी सरकार के अन्य मंत्री भी मौजूद रहे। शुभांशु शुक्ला की शुरुआती पढ़ाई इसी मॉन्टेसरी स्कूल में हुई है।

लखनऊ के लिए बताया ऐतिहासिक दिन

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, लखनऊ के लिए आज बड़ा दिन है। भारत और लखनऊ के सपूत अंतरिक्ष से धरती पर लौटे हैं। लखनऊ के लोग बेसब्री से उनके आने का इंतज़ार कर रहे थे। आज, वह क्षण आ गया। हम शुभांशु शुक्ला का गर्मजोशी और प्रेम से स्वागत करते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story