संगीत सोम का शाहरुख खान पर बड़ा हमला: आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीदने पर बताया 'गद्दार'

आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीदने पर बताया गद्दार
X

संगीत सोम ने कहा बॉलीवुड और क्रिकेट के जरिए राष्ट्रविरोधी ताकतों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

मेरठ में अपने जन्मदिन के कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता संगीत सोम ने शाहरुख खान को 'देश का गद्दार' करार दिया।

मेरठ: भाजपा के फायरब्रांड नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम ने अपने जन्मदिन के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान पर तीखा हमला बोला है।

सोम ने शाहरुख खान को 'देश का गद्दार' बताते हुए आरोप लगाया कि आईपीएल में बांग्लादेशी क्रिकेटर पर करोड़ों रुपये खर्च करना राष्ट्रविरोधी गतिविधि है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि ऐसे लोगों को भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

जन्मदिन के जश्न में विवादित बयान

यह पूरा घटनाक्रम मेरठ के दौराला क्षेत्र का है, जहा 31 दिसंबर 2025 को संगीत सोम का जन्मदिन मनाया जा रहा था। उनके समर्थकों द्वारा आयोजित इस निजी कार्यक्रम में उत्सव का माहौल था, जहा सोम ने मंच पर केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया।

इसी दौरान समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने अचानक फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को निशाने पर ले लिया और उनके खिलाफ बेहद तल्ख टिप्पणी की।

आईपीएल और बांग्लादेशी क्रिकेटर का तर्क

संगीत सोम ने शाहरुख खान को गद्दार बताने के पीछे तर्क आईपीएल को बनाया। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान ने अपनी टीम में बांग्लादेश के क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को लगभग साढ़े नौ करोड़ रुपये में खरीदा है।

सोम का तर्क था कि एक तरफ बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है और दूसरी तरफ शाहरुख खान जैसे लोग वहां के खिलाड़ियों पर करोड़ों लुटा रहे हैं, जो देश के साथ गद्दारी है।

गद्दारों को देश से बाहर करने की मांग

अपने भाषण के दौरान संगीत सोम ने कड़े लहजे में कहा कि जो लोग भारत में रहकर यहा का अन्न खाते हैं और यहा के लोगों के पैसे से शोहरत पाते हैं, लेकिन उनकी सहानुभूति देश विरोधियों के साथ होती है, उन्हें भारत में रहने का हक नहीं है।

उन्होंने कहा कि बॉलीवुड और क्रिकेट के जरिए राष्ट्रविरोधी ताकतों को बढ़ावा दिया जा रहा है और अब वक्त आ गया है कि ऐसे 'सफेदपोश गद्दारों' को चिन्हित कर बाहर निकाला जाए।

महिलाओं को उपहार और समर्थकों का जमावड़ा

जन्मदिन के इस कार्यक्रम में संगीत सोम ने सामाजिक कार्यों का भी हिस्सा लिया। उन्होंने वहां मौजूद हजारों की भीड़ के बीच जरूरतमंद महिलाओं को कंबल और सूट वितरित किए।

इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक और स्थानीय लोग मौजूद रहे, जिन्होंने सोम के बयानों का तालियों के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम में पूरी तरह से जश्न और राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन का नजारा देखने को मिला।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story