भंडाफोड़: बिहार जा रही 1.20 करोड़ की शराब सोनभद्र में जब्त; तस्करों का 'विटामिन बी' का कोड हुआ डिकोड!

तलाशी में ट्रकों के भीतर छिपाकर रखी गई 1740 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
सोनभद्र : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पुलिस को शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पास चेकिंग के दौरान दो ट्रकों से एक करोड़ बीस लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।
इस खेप को पंजाब, हिमाचल प्रदेश से तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था, जहां शराबबंदी के कारण इसे ऊंचे दामों पर बेचा जाना था। पुलिस ने इस मामले में तीन अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है और पूरे सिंडिकेट का पर्दाफाश करने की तैयारी में है।
दो ट्रकों में छिपाई गई थी भारी मात्रा में शराब
मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए, सोनभद्र पुलिस की एसओजी, सर्विलांस और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने राबर्ट्सगंज फ्लाईओवर करमा थाना क्षेत्र के पास घेराबंदी की। इस दौरान, पंजाब और हरियाणा नंबर के दो ट्रकों को रोककर तलाशी ली गई।
तलाशी में ट्रकों के भीतर छिपाकर रखी गई 1740 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 10 लाख से 1 करोड़ 20 लाख रुपये के बीच आंकी गई है।
तस्करों ने पूछताछ में बताया कि शराब को बिहार में आगामी होली जैसे त्योहारों पर खपाने की योजना थी, जहां शराबबंदी के चलते इसकी भारी मांग है और कीमतें कई गुना बढ़ जाती हैं।
जाली बारकोड और फर्जी कागजात का इस्तेमाल
पुलिस के अनुसार, शराब तस्करों ने इस अवैध धंधे को अंजाम देने के लिए बेहद शातिर तरीका अपनाया था। बरामद शराब की बोतलों पर लगे बारकोड को जब पुलिस टीम ने स्कैन किया, तो शराब के स्थान पर विटामिन बी सप्लीमेंट या अन्य विटामिन से संबंधित जानकारी मिली।
यह एक ऐसा फर्जीवाड़ा था, जिसका इस्तेमाल तस्कर पुलिस और आबकारी विभाग की आंखों में धूल झोंकने के लिए करते थे। गिरफ्तार तस्करों ने स्वीकार किया कि वे फर्जी कागजात के आधार पर इस अवैध शराब को कई राज्यों की सीमाएं पार कराकर बिहार पहुंचाते थे।
अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, गिरोह की तलाश
पुलिस ने मौके से तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान मेहर सिंह (पंजाब), सुखवंत सिंह (हिमाचल प्रदेश), और समीर खान (हिमाचल प्रदेश) के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर इस अवैध शराब के कारोबार में शामिल मुख्य मास्टरमाइंड राजीव सिंह सिद्धू और बिहार के अन्य तस्करों की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम ने तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम और संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
