यूपी में ठंड का प्रचंड प्रकोप: 1 जनवरी तक स्कूल बंद और 37 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

घने कोहरे के कारण उत्तर प्रदेश से गुजरने वाली कई लंबी दूरी की ट्रेनें और उड़ानें प्रभावित हुई हैं।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की सर्दी, गलन और घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी बोर्डों (UP, CBSE, ICSE) के कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों को 1 जनवरी तक बंद रखने का कड़ा आदेश दिया है।
इसके साथ ही, मौसम विभाग ने प्रदेश के 37 जिलों के लिए घने कोहरे और शीतलहर का 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। प्रशासन ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सड़कों पर अलाव और रैन बसेरों की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करें।
स्कूलों की छुट्टियों और समय में बड़ा बदलाव
भीषण ठंड को देखते हुए लखनऊ, कानपुर, नोएडा और वाराणसी समेत पूरे प्रदेश में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल अब 1 जनवरी तक बंद रहेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के आदेशानुसार, जो स्कूल खुलेंगे उनका समय भी अब सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित कर दिया गया है।
कई जिलों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक के शीतकालीन अवकाश की घोषणा भी पहले ही की जा चुकी है, लेकिन वर्तमान शीतलहर को देखते हुए तत्काल प्रभाव से स्कूलों को बंद करने का निर्देश लागू हो गया है।
37 जिलों के लिए मौसम विभाग का 'ऑरेंज अलर्ट'
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ ने सोमवार और अगले 48 घंटों के लिए प्रदेश के 37 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ तराई वाले इलाकों में दृश्यता शून्य से 20 मीटर तक दर्ज की गई है।
मेरठ और इटावा में न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जिससे रातें और अधिक ठंडी हो गई हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले तीन दिनों तक ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।
उत्तर प्रदेश के इन 37 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री ने ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन को 'ग्राउंड जीरो' पर उतरने को कहा है। उन्होंने स्पष्ट आदेश दिया है कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति खुले में सोने को मजबूर न हो।
सभी नगर निगमों और नगर पालिकाओं को सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त अलाव जलाने और रैन बसेरों में बिछौने व कंबलों की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम ने खुद भी गोरखपुर में रैन बसेरों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
यातायात पर घने कोहरे का सीधा असर
घने कोहरे के कारण उत्तर प्रदेश से गुजरने वाली कई लंबी दूरी की ट्रेनें और उड़ानें प्रभावित हुई हैं। आगरा, सहारनपुर और कानपुर जैसे शहरों में दृश्यता शून्य होने के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार काफी धीमी हो गई है।
प्रशासन ने लोगों को सलाह दी है कि वे बहुत जरूरी होने पर ही सुबह और रात के समय यात्रा करें और वाहन चलाते समय फॉग लाइट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।
