काशी और तमिल संस्कृति का अटूट बंधन: सीएम योगी बोले- काशी विश्वनाथ व रामेश्वरम भारतीय आत्मा की एकात्मता के प्रतीक

सीएम योगी बोले- काशी विश्वनाथ व रामेश्वरम भारतीय आत्मा की एकात्मता के प्रतीक
X

सीएम योगी ने कहां भारत में भाषाएं भले ही अलग हों, लेकिन देश की आत्मा एक है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में कहा कि काशी विश्वनाथ और रामेश्वरम धाम संस्कृत व तमिल आत्मा की एकात्मता के प्रतीक हैं।

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान, उत्तर और दक्षिण भारत के प्राचीन सांस्कृतिक संबंधों को गहराई से बताया। उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन की उपस्थिति में एक धर्मशाला के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए, सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि भारत में भाषाएं भले ही अलग हों, लेकिन देश की आत्मा एक है, जो शाश्वत और अटूट है।

उन्होंने कहा कि काशी की गंगा नदी से लेकर तमिलनाडु की कावेरी नदी तक फैली हुई हमारी साझी परंपराए, इस तथ्य की गवाह हैं। उनका मुख्य ज़ोर इस बात पर था कि भारतीय संस्कृति के सभी तत्व काशी (उत्तर) और तमिलनाडु (दक्षिण) में समान रूप से संरक्षित हैं, और ये दोनों क्षेत्र समावेशी सांस्कृतिक प्रेरणा के स्रोत हैं जो समाज में सद्भाव बनाए रखते हैं।

काशी विश्वनाथ और रामेश्वरम का दिव्य संबंध

सीएम योगी ने धार्मिक और सांस्कृतिक एकात्मता को दर्शाते हुए काशी विश्वनाथ और तमिलनाडु के रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के बीच के दिव्य संबंध का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि रामेश्वरम धाम में भगवान श्रीराम द्वारा स्थापित पावन ज्योतिर्लिंग और काशी में विराजमान भगवान आदि विश्वेश्वर ज्योतिर्लिंग ये दोनों ही एक-दूसरे के रूप में पूजे जाते हैं।

उन्होंने इस संबंध को भगवान श्रीराम और भगवान शिव के माध्यम से बना 'सेतु' बताया। मुख्यमंत्री ने कहां कि महान संत आदि शंकराचार्य ने भारत के चारों कोनों में पवित्र पीठों की स्थापना करके इस संबंध सेतु को मजबूत किया था। शंकराचार्य ने काशी आकर ज्ञान प्राप्त किया और फिर पूरे भारत में अद्वैत दर्शन का संदेश दिया, जिसने उत्तर और दक्षिण की आध्यात्मिक परंपरा को एक धागे में पिरो दिया।

भक्ति के साथ विकास का संगम

​अपने संबोधन के दौरान, मुख्यमंत्री ने काशी के समग्र विकास पर भी बात की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काशी आज समग्र विकास के नए प्रतिमान स्थापित कर रही है, जहा प्राचीनता और आधुनिकता का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। सीएम योगी ने कहा कि काशी में अब केवल भक्ति ही नहीं, बल्कि उसके साथ-साथ विकास भी है। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का कायाकल्प इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, जिसने श्रद्धा को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा है और देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story