बुनकरों की कला और सियासी निष्ठा: हस्तनिर्मित कालीन पर उकेरी गई समाजवादी 'साइकिल'

अखिलेश यादव ने इस विशेष और कलात्मक उपहार के लिए कामिल अंसारी का आभार व्यक्त किया।
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में भदोही के जिला उपाध्यक्ष श्री कामिल अंसारी ने विशेष मुलाकात की।
इस मुलाकात के दौरान कामिल अंसारी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को नव-वर्ष की बधाई दी और उन्हें भदोही की प्रसिद्ध पहचान के रूप में एक हस्तनिर्मित कालीन उपहार स्वरूप भेंट किया। इस खास कालीन पर समाजवादी पार्टी का चुनाव निशान 'साइकिल' उकेरा गया है, जिसे देख अखिलेश यादव ने श्री अंसारी को धन्यवाद दिया।
हस्तशिल्प और राजनीति का अनूठा संगम
मुलाकात के दौरान भेंट किया गया यह कालीन आकर्षण का केंद्र रहा, क्योंकि इसे विशेष तौर पर समाजवादी पार्टी के झंडे के रंगों में बुना गया है।
श्री अंसारी ने बताया कि उन्होंने कालीन पर पार्टी का चुनाव निशान 'साइकिल' और पार्टी का नाम बेहद खूबसूरती के साथ हस्तनिर्मित कला के जरिए तैयार करवाया है। यह उपहार भदोही के प्रसिद्ध कालीन उद्योग और पार्टी के प्रति जिला उपाध्यक्ष के समर्पण को एक साथ प्रदर्शित करता है।
लखनऊ मुख्यालय में हुई औपचारिक मुलाकात
यह मुलाकात 13 जनवरी 2026 को समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय, 19 विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में संपन्न हुई। भदोही के जिला उपाध्यक्ष कामिल अंसारी ने व्यक्तिगत रूप से अखिलेश यादव से मिलकर उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दीं।
मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस कलात्मक भेंट को सहर्ष स्वीकार किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने व्यक्त किया आभार
अखिलेश यादव ने इस विशेष और कलात्मक उपहार के लिए कामिल अंसारी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कालीन की बुनाई और उसमें दर्शाए गए पार्टी प्रतीकों की सराहना करते हुए भदोही के बुनकरों की मेहनत को भी सम्मान दिया।
अखिलेश यादव ने हस्तनिर्मित कालीन भेंट करने के लिए कामिल अंसारी को विशेष रूप से धन्यवाद दिया, जिससे कार्यकर्ताओं के बीच सकारात्मक संदेश गया है।
