बहराइच में भीषण सड़क हादसा: बाइक और तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर में 1 साल के बच्चे समेत एक ही परिवार के चार की मौत

ओवरलोडिंग बनी काल- एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे चार लोग।
बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब नानपारा-बहराइच मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
मृतकों में एक एक साल का मासूम बच्चा, उसकी मां पिता और परिवार का एक अन्य सदस्य शामिल हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जबकि दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
ओवरलोडिंग बनी काल- एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे चार लोग
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दुर्घटना रिसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत नानपारा-बहराइच मार्ग पर हुई। बताया गया है कि मृतक परिवार किसी काम से बहराइच मुख्यालय आया था और वापस अपने घर लौट रहा था। यह परिवार मटेरा थाना क्षेत्र का निवासी था। यातायात नियमों की अनदेखी करते हुए, परिवार के चारों सदस्य पति, पत्नी, उनका एक साल का बच्चा और एक अन्य परिजन सभी एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे।
सड़क पर विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने मोटरसाइकिल को इतनी भीषण टक्कर मारी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना का प्रभाव इतना भयानक था कि एक साल के मासूम बच्चे सहित तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही चौथे घायल ने तोड़ा दम
भीषण टक्कर के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग फौरन मदद के लिए दौड़े। पुलिस को सूचना दी गई, जिसने एम्बुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल चौथे व्यक्ति को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया।
शुरुआती इलाज के दौरान ही, चौथे घायल ने भी दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है, क्योंकि एक ही परिवार के चार सदस्यों का एक साथ खत्म हो जाना बेहद दर्दनाक है।
पुलिस की कार्रवाई और ट्रेलर चालक की तलाश
दुर्घटना की सूचना मिलते ही रिसिया थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि टक्कर मारने वाला ट्रेलर चालक मौके पर ही फरार हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को तुरंत कब्जे में ले लिया है और चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित कर दी हैं।
पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिवार के सभी सदस्यों की एक साथ हुई मृत्यु के संबंध में विस्तृत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
