तेज रफ्तार बनी काल: बाराबंकी में दर्दनाक हादसा- ट्रक-अर्टिगा की टक्कर में छह की मौत, कई घायल

बाराबंकी में दर्दनाक हादसा- ट्रक-अर्टिगा की टक्कर में छह की मौत, कई घायल
X

तेज रफ्तार कार को इस भीषण हादसे का कारण माना जा रहा है।

बाराबंकी के देवा-फतेहपुर मार्ग पर ट्रक और अर्टिगा कार की आमने-सामने की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं।

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सोमवार देर रात देवा-फतेहपुर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया। बिशुनपुर कस्बे के पास तेज रफ्तार ट्रक और एक अर्टिगा कार की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अर्टिगा कार के परखच्चे उड़ गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब कार सवार सभी लोग कानपुर के बिठूर से गंगा स्नान करके वापस अपने घर लौट रहे थे।

दुर्घटना का भयावह मंजर

यह हादसा सोमवार देर रात करीब 10 बजे देवा-फतेहपुर मार्ग पर कल्याणी नदी पुल के पास हुआ। फतेहपुर कस्बे के भाजपा नेता गिरधर गोपाल की बिना नंबर प्लेट वाली नई अर्टिगा कार बाराबंकी की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

मृतकों में एक ही परिवार के प्रदीप सोनी (55), माधुरी सोनी (52) (पत्नी), नितिन (35) (पुत्र), श्रीकांत (40) (कार चालक दो अन्य अज्ञात शामिल हैं।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस और राहत दल ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार में फंसे शवों को बाहर निकालने के लिए गैस कटर का उपयोग किया। दुर्घटना के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया था, जिसे क्रेन की मदद से वाहनों को हटाकर और यातायात बहाल कर नियंत्रित किया गया।

हादसे की वजह

एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने पुष्टि की कि प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है। पुलिस के अनुसार, अर्टिगा कार में कुल आठ लोग सवार थे और कार की रफ्तार बहुत अधिक थी, जो बिठूर से गंगा स्नान कर फतेहपुर स्थित अपने घर वापस आ रहे थे।

दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, लेकिन उसका चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने फरार ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और प्रशासन द्वारा उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story