यूपी में ठंड का प्रचंड प्रहार: 20 जिलों में रेड अलर्ट जारी, स्कूलों की टाइमिंग बदली

20 जिलों में रेड अलर्ट जारी, स्कूलों की टाइमिंग बदली
X

रेड अलर्ट वाले जिलों में बसों को रात में संभलकर चलने के निर्देश दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में मौसम विभाग ने भीषण ठंड और घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। गोरखपुर, बरेली और लखीमपुर खीरी समेत कई जिलों में दृश्यता शून्य होने की आशंका है।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मौसम के मिजाज ने खतरनाक रुख अख्तियार कर लिया है, जिसके चलते मौसम विभाग ने प्रदेश के 20 जिलों में भीषण कोहरे और शीतलहर का रेड अलर्ट जारी किया है।


बर्फीली हवाओं के चलते पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बच्चों और आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शासन ने स्कूल के समय में बदलाव के साथ-साथ कई जिलों में तत्काल प्रभाव से अवकाश घोषित कर दिए हैं।

इन 20 जिलों में रेड अलर्ट और कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के जिन 20 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, वहां घने कोहरे के कारण दृश्यता शून्य रहने का अनुमान है। इन जिलों की सूची में गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, और बस्ती जैसे पूर्वी जिले शामिल हैं।


इसके अलावा सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर और सहारनपुर में भी प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इन इलाकों में शीत दिवस यानी 'कोल्ड डे' की स्थिति बनी रहेगी।

शीतलहर के चलते तापमान में ऐतिहासिक गिरावट

पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने यूपी के मैदानी इलाकों में गलन काफी बढ़ा दी है। राजधानी लखनऊ सहित कानपुर, मेरठ और वाराणसी में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे पहुंच गया है।


मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, वातावरण में नमी और उत्तर-पश्चिमी हवाओं के मिलन से कोहरे की एक मोटी परत बन गई है, जो सूरज की रोशनी को धरती तक पहुंचने से रोक रही है।


इस कारण दिन के समय भी लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास हो रहा है और आने वाले तीन-चार दिनों तक इससे राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।

स्कूली बच्चों के लिए समय और अवकाश के नए नियम

बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। लखनऊ में अब स्कूल सुबह 9:00 बजे से खुलेंगे, जबकि बाराबंकी और बदायूं में स्कूलों का समय सुबह 10:00 बजे से कर दिया गया है।

बरेली और रामपुर में अत्यधिक ठंड के कारण कक्षा 8 तक के सभी निजी और सरकारी स्कूल 20 दिसंबर तक के लिए बंद कर दिए गए हैं।


बिजनौर और आसपास के जिलों में भी स्थानीय स्तर पर छुट्टियां घोषित की गई हैं ताकि छोटे बच्चों को सुबह के घने कोहरे और जानलेवा ठंड से बचाया जा सके।

यातायात व्यवस्था और सुरक्षा के कड़े इंतजाम

घने कोहरे के चलते सड़क परिवहन और रेलवे पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है। रेड अलर्ट वाले जिलों में रोडवेज बसों को रात के समय संभलकर चलने या बहुत जरूरत होने पर ही संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।

कोहरे की वजह से उत्तर प्रदेश से गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 5 से 10 घंटे की देरी से चल रही हैं।


प्रशासन ने सभी प्रमुख चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने और बेघर लोगों के लिए रैन बसेरों में पर्याप्त बिस्तर व कंबल सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story