Cough Syrup Scandal: शुभम जायसवाल को दुबई से भारत लाने की तैयारी, लगेगा सख्त NDPS एक्ट

शुभम जायसवाल को दुबई से भारत लाने की तैयारी, लगेगा सख्त NDPS एक्ट
X

आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

यूपी पुलिस उसे वापस लाने के लिए प्रत्यर्पण और रेड कॉर्नर नोटिस की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर रही है।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में नशीली कफ सिरप के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस पूरे सिंडिकेट का मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल गिरफ्तारी से बचने के लिए भारत छोड़कर दुबई भाग गया है।

पुलिस ने अब उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घेरने की योजना बनाई है, जिसके तहत उसे दुबई से प्रत्यर्पित कर भारत लाने की कानूनी प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इस मामले में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है, ताकि इस गिरोह की कमर पूरी तरह तोड़ी जा सके।

गिरफ्तारी के डर से दुबई भाग निकला मुख्य आरोपी

पुलिस की सक्रियता और नेटवर्क के भंडाफोड़ होने के बाद शुभम जायसवाल ने खाड़ी देश दुबई को अपना सुरक्षित ठिकाना बनाया है।

जांच में यह सामने आया है कि वह भारत में अपने खिलाफ दर्ज मुकदमों और पुलिसिया दबिश से घबराकर देश छोड़ चुका है। पुलिस अब उन तमाम रास्तों और लोगों की जांच कर रही है, जिन्होंने शुभम को पासपोर्ट बनवाने और देश से बाहर भागने में मदद की थी।

प्रत्यर्पण के लिए रेड कॉर्नर नोटिस और कानूनी घेराबंदी

शुभम जायसवाल को वापस लाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने विदेश मंत्रालय और केंद्रीय जांच एजेंसियों के साथ समन्वय कर रही है।

भारत और दुबई के बीच मौजूद प्रत्यर्पण संधि का लाभ उठाते हुए, शुभम के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

एक बार यह नोटिस जारी होने के बाद, अंतरराष्ट्रीय एजेंसी इंटरपोल की मदद से उसे दुबई में हिरासत में लिया जा सकेगा और कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर उसे उत्तर प्रदेश पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा।

एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों पर केवल सामान्य धाराओं में ही मुकदमा दर्ज नहीं किया है, बल्कि उन पर नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट लगा दिया गया है।

इसके अलावा, प्रशासन इस गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट लगाने की भी तैयारी कर रहा है। इन सख्त कानूनों के तहत पुलिस को आरोपियों की अवैध कमाई से बनाई गई चल-अचल संपत्तियों को कुर्क करने और बैंक खातों को फ्रीज करने का अधिकार मिल जाएगा, जिससे उनकी आर्थिक ताकत को खत्म किया जा सके।

सीमा पार तस्करी और हवाला नेटवर्क का भंडाफोड़

जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह भारत के विभिन्न राज्यों से कफ सिरप की अवैध खेप जुटाकर उसे ऊंचे दामों पर नेपाल और अन्य पड़ोसी क्षेत्रों में खपाता था।

इस अवैध व्यापार से होने वाली कमाई का एक हिस्सा हवाला के जरिए इधर-से-उधर किए जाने का भी संदेह है। पुलिस अब उन सप्लायरों, ट्रांसपोर्टरों और मेडिकल स्टोर संचालकों की सूची तैयार कर रही है जो शुभम जायसवाल के इस सिंडिकेट का हिस्सा थे। पुलिस का दावा है कि जल्द ही भारत में मौजूद उसके बचे हुए साथियों को भी सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story