Prayagraj News: प्रयागराज में घर पर गिरी आकाशीय बिजली, एक ही परिवार के 4 लोगों की जलकर मौत

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां बिजली गिरने से पति-पत्नी और उनकी दो मासूम बेटियों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। बच्चियों की उम्र महज 5 और 3 साल थी। हादसे के वक्त पूरा परिवार अपने घर में सो रहा था। बिजली इतनी जबरदस्त गिरी कि घर में आग लग गई और सभी शव बुरी तरह जल चुके थे। हालत ऐसी थी कि सिर्फ कंकाल ही बचे।
बिजली गिरने से 17 लोगों की गई जान
यह सिर्फ प्रयागराज तक सीमित नहीं रहा। बीते 24 घंटे में यूपी के अलग-अलग जिलों में बिजली गिरने से 17 लोगों की जान चली गई। ललितपुर और प्रयागराज में 4-4 मौतें हुईं। औरैया में 3, हमीरपुर में 2, जबकि जालौन, संभल, बिजनौर और महोबा में 1-1 लोगों की जान गई है।
वहीं, दूसरी ओर बढ़ती गर्मी और लू ने भी लोगों की जान लेनी शुरू कर दी है। हीटस्ट्रोक की वजह से पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की मौत हुई है, जिसमें वाराणसी में 4, और सोनभद्र, गाजीपुर, मिर्जापुर में 1-1 मौतें हुईं।
मौसम विभाग का अलर्ट:
आज सुबह सहारनपुर, गोंडा, इटावा, संभल, बुलंदशहर और बिजनौर में तेज बारिश हुई। लखनऊ में भी भोर में हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तर प्रदेश के 47 जिलों में आज आकाशीय बिजली गिर सकती है और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है।
इसके साथ ही प्रदेश के 18 जिलों में हीटवेव यानी गर्म लू का खतरा बना हुआ है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, खासकर खुले मैदान, पेड़ों या ऊंची जगहों पर खड़े न हों और घर के अंदर ही रहें।