UP में बाढ़ का कहर: वाराणसी-प्रयागराज समेत 17 जिले जलमग्न, सड़कों पर चल रहीं वोट, स्कूल बंद

प्रयागराज में बाढ़ के बीच नवजात को बचाने की जद्दोजहद करते दंपती।
X

प्रयागराज में बाढ़ के बीच नवजात को बचाने की जद्दोजहद करते दंपती। 

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ से 17 जिले प्रभावित। प्रयागराज में गंगा-यमुना ने मचाया कहर, एनडीआरएफ राहत कार्य में जुटी, स्कूलों में छुट्टी।

Uttar Pradesh monsoon update : देशभर में सक्रिय मानसून ने उत्तर भारत में कहर बरपा दिया है। उत्तर प्रदेश के 17 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। इनमें प्रयागराज, वाराणसी, बलिया, चंदौली, मिर्जापुर, फतेहपुर और बांदा जिले शामिल हैं। लगातार बारिश और नदियों के बढ़ते जलस्तर से जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। राजधानी लखनऊ समेत कुछ जिलों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। मौसम विभाग ने 46 जिलों में सोमवार, 4 अगस्त 2025 को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

प्रयागराज: पानी-पानी हुई संगम की नगरी

गंगा और यमुना के संगम के बाद राजापुर, बघाड़ा, तेलियरगंज, सलोरी जैसे इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। बड़े हनुमानजी मंदिर तक जल समाधि ले चुके हैं। शंकर विमान मंडप और रसूलाबाद घाट के मंदिर पानी में डूब गए हैं। यहां तक कि कई मकान भी पूरी तरह जलमग्न हैं।

एनडीआरएफ की टीमें लगातार घर-घर जाकर रेस्क्यू कर रही हैं। जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री और दवाएं पहुंचाई जा रही हैं। प्रतियोगी छात्र बहुल इलाकों में खास सतर्कता बरती जा रही है।

नवजात को लेकर कमर तक पानी में निकले माता-पिता

बघाड़ा इलाके से भावुक तस्वीर सामने आई है। इसमें एक दंपत्ति अपने नवजात बच्चे को गोद में उठाए, कमर तक भरे पानी में सुरक्षित स्थान की ओर बढ़ते नजर आए। बाढ़ के बीच मानवीय संवेदनाओं से परिपूर्ण यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

गंगा-यमुना उफान पर, 16 जिलों में संकट

गंगा-यमुना का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। गंगा पार के हंडिया और यमुनापार के मेजा क्षेत्र के गांव भी चपेट में आ x, हैं। बांदा, चित्रकूट, आगरा, औरैया, इटावा, फतेहपुर जैसे जिलों में यमुना और उसकी सहायक केन नदी तबाही मचा रही हैं।

मंत्री टीम-11 कर रही राहत कार्यों की निगरानी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 मंत्रियों की विशेष टीम गठित की है। यह टीम प्रदेश में बाढ़ राहत और बचाव कार्यों की निगरानी कर रही है। प्रयागराज और मिर्जापुर की जिम्मेदारी मंत्री नंदगोपाल गुप्ता को सौंपी गई है। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है।

46 जिलों में बारिश, 64 में बिजली का अलर्ट

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के अनुसार, मानसूनी ट्रफ लाइन तराई की ओर है। इससे गोंडा, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, मथुरा, बरेली, आगरा, बलरामपुर समेत 46 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। जबकि, 64 जिलों में यलो अलर्ट के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।

12वीं तक के स्कूल बंद, घरों में रहने की अपील

प्रयागराज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बहराइच, सुल्तानपुर समेत कई जिलों में 12वीं तक के स्कूल बंद हैं। जिला प्रशासन ने छुट्टी की घोषणा करते हुए लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है।

उत्तर प्रदेश में मानसून इस बार मुसीबत बनकर आया है। प्रयागराज सहित कई शहर जलमग्न हैं, राहत-बचाव कार्य जारी है, लेकिन प्रशासन की चुनौतियां लगातार बढ़ रही हैं। लोगों को सतर्क रहने और सरकारी निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story