मुलायम परिवार में दरार: प्रतीक ने अपर्णा पर लगाए गंभीर आरोप,कहा- 'परिवार को उजाड़ने वाली स्वार्थी महिला' हैं अपर्णा! मांगा तलाक

प्रतीक ने अपर्णा पर लगाए गंभीर आरोप,कहा- परिवार को उजाड़ने वाली स्वार्थी महिला हैं अपर्णा! मांगा तलाक
X

​प्रतीक यादव के इस सार्वजनिक प्रहार के बाद अपर्णा यादव ने फिलहाल मीडिया से दूरी बना ली है। 

इस खबर के बाद यूपी की राजनीति में हलचल मच गई है, जबकि अपर्णा यादव ने इसे निजी मामला बताते हुए फिलहाल चुप्पी साध रखी है।

लखनऊ : ​उत्तर प्रदेश की राजनीति के सबसे प्रभावशाली परिवारों में से एक, यादव परिवार से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव और भाजपा नेत्री अपर्णा यादव के वैवाहिक जीवन में भारी दरार आ गई है।

प्रतीक यादव ने सार्वजनिक रूप से इंस्टाग्राम के जरिए अपने अलगाव की घोषणा कर दी है, जिससे न केवल परिवार बल्कि प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है।

​इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए सार्वजनिक किया तलाक का फैसला

​प्रतीक यादव ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल (@iamprateekyadav) से एक पोस्ट साझा कर दुनिया को अपने फैसले की जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में लिखा कि वह जल्द से जल्द अपर्णा यादव से तलाक लेने जा रहे हैं।


प्रतीक ने अपनी पोस्ट में लिखा कि वह इस रिश्ते को अब और आगे नहीं खींचना चाहते और कानूनी रूप से अलग होने की प्रक्रिया शुरू करने वाले हैं। इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है।

​अपर्णा यादव पर लगाए परिवार तोड़ने के गंभीर आरोप

​प्रतीक यादव ने अपनी पोस्ट में अपनी पत्नी अपर्णा यादव पर बेहद तीखे और व्यक्तिगत आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपर्णा को एक 'स्वार्थी महिला' करार दिया और आरोप लगाया कि उनके व्यवहार के कारण परिवार के आपसी संबंध पूरी तरह बिखर गए।

प्रतीक के अनुसार, अपर्णा ने केवल अपनी प्रसिद्धि, प्रभाव और सार्वजनिक छवि को ही प्राथमिकता दी और पारिवारिक मूल्यों व निजी रिश्तों की पूरी तरह अनदेखी की।

उन्होंने यह भी कहा कि वह वर्तमान में बेहद खराब मानसिक स्थिति से गुजर रहे हैं, लेकिन उनकी पत्नी को इसकी कोई परवाह नहीं है।

​अपर्णा यादव की चुप्पी और सूत्रों के हवाले से प्रतिक्रिया

​प्रतीक यादव के इस सार्वजनिक प्रहार के बाद अपर्णा यादव ने फिलहाल मीडिया से दूरी बना ली है। जानकारी के मुताबिक, उनका और उनके सहयोगियों का फोन लगातार बंद आ रहा है या कॉल नहीं उठाए जा रहे हैं।

हालांकि, सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है कि अपर्णा यादव इसे पूरी तरह से एक पारिवारिक और निजी मामला मान रही हैं। उन्होंने फिलहाल इस पर कोई भी आधिकारिक बयान देने से इनकार कर दिया है और चुप्पी साध रखी है।

यूपी की सियासत में हलचल और कयासों का बाजार गर्म

​मुलायम सिंह यादव के परिवार से जुड़ी इस खबर ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी हड़कंप मचा दिया है। चूंकि अपर्णा यादव भाजपा की सदस्य हैं और परिवार के अन्य सदस्य समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में हैं, इसलिए इस निजी विवाद के राजनीतिक मायने भी तलाशे जा रहे हैं।

राजनीतिक विश्लेषक और आम जनता इस बात को लेकर हैरान है कि लंबे समय से साथ दिख रहे इस जोड़े के बीच अचानक इतनी कड़वाहट कैसे आ गई। प्रतीक की पोस्ट ने यह साफ कर दिया है कि यादव परिवार के भीतर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story