सिक्किम: हनीमून पर गया UP का नवविवाहित जोड़ा 11 दिन से लापता, CM योगी से पिता की भावुक अपील; जानें क्या कहा

हनीमून पर गया UP का नवविवाहित जोड़ा 11 दिन से लापता, CM योगी से पिता की भावुक अपील
Kaushalendra and Ankita Singh Missing : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले नवविवाहित दंपति कौशलेंद्र प्रताप सिंह और उनकी पत्नी अंकिता सिंह सिक्किम में हनीमून पर गए थे, लेकिन 11 दिन से लापता हैं। परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है। पिता ने कहा, जब तक बच्चों को नहीं तलाश लेता यहां से वापस नहीं जाऊंगा।
कौशलेंद्र और उनकी पत्नी अंकिता 29 मई को हनीमून के लिए सिक्किम रवाना हुए थे। लेकिन उनकी कार लाचेन-लाचुंग हाईवे पर मुन्सिथांग के पास भूस्खलन के चलते 1,000 फीट नीचे तीस्ता नदी में गिर गई थी। इस हादसे के बाद से दोनों लापता हैं।
पिता की भावुक अपील
कौशलेंद्र के पिता शेर बहादुर सिंह हादसे के बाद से सिक्किम में हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भावुक अपील की है। कहा, मैं तब तक घर नहीं लौटूंगा, जब तक अपने बेटे और बहू को ढूंढ नहीं लेता। मेरी आपसे प्रार्थना है कि सिक्किम सरकार से संपर्क कर तलाशी अभियान तेज़ करवाएं।
हादसे में 11 लोग थे सवार
कौशलेंद्र और अंकिता जिस ट्रैलवर वाहन में दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। उसमें 11 लोग सवार थे। 1 की मौत हो गई है, जबिक, 2 लोग घायल हुए हैं। 8 लोग अब भी लापता हैं। इनमें कौशलेंद्र और अंकिता सिंह भी शामिल हैं। सोशल मीडिया पर इनकी तलाशी के लिए #FindKaushalendraAnkita ट्रेंड चलाया जा रहा है।
क्या है अब तक की कार्रवाई?
स्थानीय प्रशासन, सेना और एनडीआरएफ की टीमों द्वारा खोजबीन जारी है। खाई की गहराई और इलाके की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाइयाँ आ रही हैं। परिवारजनों ने केंद्र और राज्य सरकार से मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
परिवार का दर्द
कौशलेंद्र और अंकिता की शादी हाल ही में हुई थी। दोनों के गायब होने से परिवार सदमे में है। परिजनों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हर बीतते दिन के साथ हमारी उम्मीदें भी टूट रही हैं। हमारी सरकार से गुहार है कि बच्चों को जल्द ढूंढा जाए।