भव्य राम मंदिर के शिखर पर लहराएगा ध्वज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सरसंघचालक मोहन भागवत समारोह में होंगे शामिल

PM Modi in Ayodhya
X

इस दौरान राम मंदिर सहित सात पूरक मंदिरों के शिखर पर सनातन ध्वजा फहराई जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी का अयोध्या में यह छठवां आगमन होगा। 

रामजन्मभूमि परिसर में राम मंदिर का निर्माण अक्टूबर में पूरा हो रहा है, जिसके उपलक्ष्य में 23 से 25 नवंबर तक तीन दिवसीय ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया जाएगा।

अयोध्या : रामजन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण पूरा होने के ऐतिहासिक अवसर पर 23 से 25 नवंबर तक ध्वजारोहण समारोह आयोजित होगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की सहमति पीएमओ ने दे दी है। यह जानकारी श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दी गई है। समारोह में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे।

ट्रस्ट इस अभूतपूर्व क्षण को यादगार बनाने के लिए लगभग दस हजार अतिथियों को आमंत्रित करने की तैयारी कर रहा है। तीन दिवसीय इस उत्सव में राम मंदिर और इसके साथ के सात पूरक मंदिरों के शिखर पर भी सनातन ध्वजा फहराई जाएगी।

राम मंदिर के निर्माण की पूर्णता का उत्सव

रामजन्मभूमि परिसर में चल रहे मंदिरों का निर्माण कार्य अक्टूबर में पूरा होने की उम्मीद है। इस ऐतिहासिक क्षण को अविस्मरणीय बनाने के लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एक वृहद तीन-दिवसीय ध्वजारोहण समारोह की रूपरेखा तैयार की है। यह समारोह 23 से 25 नवंबर के बीच आयोजित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मिलित होने की सहमति प्रदान कर दी। इस सहमति को सुनिश्चित करने के लिए, तीन दिन पूर्व ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय दिल्ली में पीएमओ गए थे। पीएमओ ने उन्हें प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सहमति दे दी है।

प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति

प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत का आना भी पहले ही तय हो चुका है। ट्रस्ट ने इस उत्सव में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को भी आमंत्रित किया था, लेकिन अभी तक राष्ट्रपति भवन से उनके आगमन को लेकर कोई सहमति नहीं मिल पाई है। आरएसएस पदाधिकारी ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही राष्ट्रपति का कार्यक्रम भी तय हो जाएगा।

10,000 अतिथियों को निमंत्रण

मंदिर निर्माण की पूर्णता के इस अभूतपूर्व क्षण को भव्यता प्रदान करने के लिए ट्रस्ट लगभग दस हजार अतिथियों को आमंत्रित करने की तैयारी कर रहा है। यह उत्सव राम मंदिर के साथ-साथ इसके पूरक सात मंदिरों के शिखर पर भी सनातन ध्वजा फहराने का अवसर होगा।

अयोध्या में पीएम मोदी का छठवां आगमन

प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी का रामनगरी अयोध्या में यह छठवीं बार आगमन होने जा रहा है। इससे पहले, वह पांच बार अयोध्या आ चुके हैं:

  • 5 अगस्त 2020: राम मंदिर का भूमि पूजन करने के लिए।
  • 23 अक्टूबर 2022: दीपोत्सव में शामिल होने के लिए।
  • 30 दिसंबर 2023: महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए।
  • 22 जनवरी 2024: राम मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा करने के लिए।
  • 5 मई 2024: लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story