यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025: यूपी के उद्योगों को मिलेगा वैश्विक मंच! कल पीएम मोदी करेंगे ट्रेड शो का शुभारंभ

PM Modi will Inaugurate up international trade show
X

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी गुरुवार को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन करेंगे जिसके लिए ग्रेटर नोएडा में भव्य मंच तैयार हो चुका है।

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन करेंगे। इस भव्य आयोजन का मंच पूरी तरह से तैयार है। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम ही ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। उनके साथ औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी भी होंगे, जो दोपहर में ही पहुंच जाएंगे। यह आयोजन उत्तर प्रदेश के उद्योगों को वैश्विक स्तर पर एक नया मंच प्रदान करेगा।

ट्रेड शो का उद्देश्य प्रदेश के छोटे, मध्यम और बड़े उद्योगों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाना है। इस दौरान प्रधानमंत्री उद्यमियों के साथ बातचीत करेंगे और अलग-अलग स्टॉलों का दौरा भी करेंगे। इस आयोजन में लगभग 2500 से अधिक कंपनियां हिस्सा ले रही हैं, जो अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन करेंगी।

प्रधानमंत्री का विस्तृत कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सुबह करीब 9:30 बजे ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। उनके आगमन के बाद, वे सबसे पहले ट्रेड शो का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इसके बाद, वह प्रदर्शनी में शामिल होने वाले उद्यमियों से मिलेंगे और उनके साथ एक फोटो सेशन भी होगा। यह उद्यमियों के लिए एक बड़ा अवसर होगा, क्योंकि उन्हें सीधे प्रधानमंत्री के साथ संवाद करने का मौका मिलेगा।

गौतमबुद्धनगर के कुछ प्रमुख उद्यमियों को इस सत्र में शामिल होने का मौका मिल सकता है, प्रधानमंत्री विभिन्न स्टॉलों का दौरा कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे नवाचारों और प्रगति को देखेंगे। यह सब कुछ एक्सपो मार्ट के 10 अलग-अलग हॉल में होगा, जहां देश-विदेश की कंपनियां अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करेंगी।

सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रतिबंध

ट्रेड शो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। अपर पुलिस आयुक्त डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने अलर्ट जारी किया है, जिसके तहत गुरुवार को विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ड्रोन, गुब्बारे, रिमोट से चलने वाले माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट और पैराग्लाइडर जैसी उड़ने वाली चीजों पर 24 घंटे के लिए पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध बुधवार की मध्यरात्रि से गुरुवार की रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। इसके अलावा, आयोजन स्थल के आसपास यातायात को भी सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।

मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों का आगमन

प्रधानमंत्री की अगवानी करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम को ही ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। उनके साथ औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी भी रहेंगे, जो उनसे पहले ही ग्रेटर नोएडा पहुंच जाएंगे। मुख्यमंत्री शाम में ही एक्सपो मार्ट जाकर तैयारियों का निरीक्षण करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी व्यवस्थाएं ठीक से हों। मंगलवार को अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने भी तैयारियों का जायजा लिया था।

रूसी प्रतिनिधिमंडल की भागीदारी

इस साल के यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में रूस कंट्री पार्टनर के रूप में शामिल हो रहा है। रूस की 30 कंपनियों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा के इंफ्रास्ट्रक्चर का निरीक्षण किया। प्राधिकरण के अधिकारियों, एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव और प्रेरणा सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, मल्टी मॉडल लाजिस्टिक हब और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब जैसी परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी। रूसी प्रतिनिधिमंडल ने इन परियोजनाओं और ग्रेटर नोएडा में निवेश करने में अपनी रुचि दिखाई है, जो यूपी के लिए एक सकारात्मक संकेत है। यह साझेदारी दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करेगी।

योगी का नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दौरा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नोएडा प्रवास के दौरान उनके नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने की भी संभावना है। इस संभावना को देखते हुए मंगलवार को डीएम मेधा रूपम और यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। अधिकारियों का मानना है कि 30 अक्टूबर को नोएडा एयरपोर्ट का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री कर सकते हैं, इसलिए मुख्यमंत्री पहले से ही वहां की तैयारियों का जायजा लेना चाहते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story