प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं': मायावती के ब्राह्मण कार्ड पर केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी का पलटवार, कहा— जनता देगी करारा जवाब

मायावती के ब्राह्मण कार्ड पर केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी का पलटवार, कहा— जनता देगी करारा जवाब
X

पंकज चौधरी ने कहा कि ब्राह्मण समाज बुद्धिजीवी है और वह जानता है कि किस दल में उसका भविष्य सुरक्षित है। 

पंकज चौधरी ने मायावती के आरोपों को आधारहीन बताया और कहा कि ब्राह्मण समाज भाजपा के साथ है और आने वाले चुनाव में जनता इसका जवाब देगी।

लखनऊ : ​बसपा अध्यक्ष मायावती द्वारा लखनऊ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्राह्मण समाज की उपेक्षा के आरोपों और उन्हें बसपा के साथ जुड़ने की अपील पर अब सियासी घमासान तेज हो गया है।

केंद्र सरकार में मंत्री और यूपी भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी ने मायावती के बयानों पर तीखा पलटवार किया है। पंकज चौधरी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारतीय जनता पार्टी को किसी से भी 'ब्राह्मणों के प्रति निष्ठा' का प्रमाण पत्र लेने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने दावा किया कि जनता सब जानती है और आने वाले चुनावों में वह खुद इसका जवाब देगी।

​भाजपा को किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

​केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि मायावती जी जब-जब चुनाव नजदीक देखती हैं, तब उन्हें जातिगत समीकरणों की याद आने लगती है। उन्होंने कहा कि भाजपा 'सबका साथ, सबका विकास' के मंत्र पर काम करती है और हमारे लिए हर समाज का सम्मान सर्वोपरि है।

ब्राह्मण समाज हमेशा से भाजपा की नीतियों और विचारधारा के साथ मजबूती से खड़ा रहा है। मायावती का यह कहना कि भाजपा में ब्राह्मणों की उपेक्षा हो रही है, पूरी तरह आधारहीन है। जनता उनके इस राजनीतिक हथकंडे को समझ चुकी है और वह किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है।

​चुनावी लाभ के लिए जातिगत कार्ड का आरोप

​पंकज चौधरी ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि बसपा अब पूरी तरह से अप्रासंगिक हो चुकी है, इसलिए अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन वापस पाने के लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2007 के 'सोशल इंजीनियरिंग' वाले दिन अब लद चुके हैं।

आज का मतदाता विकास और राष्ट्रवाद की राजनीति को चुनता है। मायावती द्वारा ब्राह्मणों को बसपा के साथ आने का न्योता देना और उन्हें भाजपा के खिलाफ भड़काना केवल एक चुनावी स्टंट है, जिसका धरातल पर कोई असर नहीं होगा।

​ब्राह्मण समाज के सम्मान पर भाजपा की स्थिति

​भाजपा नेताओं का तर्क है कि उत्तर प्रदेश और केंद्र की सरकार में ब्राह्मण समाज को उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार हो या प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट, ब्राह्मण समाज के प्रभावशाली नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

पंकज चौधरी ने कहा कि ब्राह्मण समाज बुद्धिजीवी है और वह जानता है कि किस दल में उसका भविष्य सुरक्षित है। बसपा के शासनकाल में हुए अपराधों और भ्रष्टाचार को जनता अभी भूली नहीं है, इसलिए मायावती के दावों पर कोई विश्वास नहीं करेगा।

​आगामी चुनावों में जनता सिखाएगी सबक

​केंद्रीय मंत्री ने आत्मविश्वास जताते हुए कहा कि विपक्षी दल चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, वे जनता के बीच फूट नहीं डाल सकते। उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा एक बार फिर भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी।

मायावती के अकेले चुनाव लड़ने के फैसले पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने पहले ही उन्हें अकेले खड़ा कर दिया है और आने वाले दिनों में उनकी स्थिति और भी स्पष्ट हो जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story