हरदोई: संडीला के लायंस पब्लिक स्कूल में जहरीली गैस से हड़कंप, 25 से अधिक बच्चे बीमार; एक छात्र लखनऊ रेफर

संडीला के लायंस पब्लिक स्कूल में जहरीली गैस से हड़कंप, 25 से अधिक बच्चे बीमार; एक छात्र लखनऊ रेफर
X

स्कूल शिक्षकों ने आनन-फानन में सभी प्रभावित छात्रों को अस्पताल पहुंचाया।

खांसी, उल्टी और सांस लेने में दिक्कत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक गंभीर छात्र को लखनऊ रेफर किया गया है। जिलाधिकारी और एसपी ने मौके का निरीक्षण किया

हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की संडीला तहसील स्थित लायंस पब्लिक स्कूल में गुरुवार को अचानक जहरीली गैस का रिसाव होने से बड़ा हादसा हो गया। इस गैस की चपेट में आने से 25 से अधिक छात्रों की तबीयत बिगड़ गई, जिससे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

गंभीर रूप से प्रभावित बच्चों को तत्काल प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक छात्र की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

गैस रिसाव के बाद बच्चों की बिगड़ी तबीयत

लायंस पब्लिक स्कूल में गैस रिसाव की घटना ने माहौल में भगदड़ जैसे हालात पैदा कर दिए। गैस इतनी जहरीली थी कि इसकी गंध विद्यालय के कक्षा-कक्षों तक पहुंच गई, जिससे अध्ययनरत विद्यार्थी इसकी चपेट में आ गए। शुरुआती जानकारी के अनुसार, कुल 25 से अधिक बच्चे प्रभावित हुए, जिनमें से लगभग 13 छात्रों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।

गैस के प्रभाव के कारण बच्चों को खांसी, सांस लेने में भारी परेशानी, सिर चकराने, उल्टी होने और कई बच्चों को बेहोश होकर कक्ष में गिर जाने की शिकायतें सामने आईं।

स्कूल शिक्षकों ने आनन-फानन में सभी प्रभावित छात्रों को प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। यहां उन्हें आईसीयू में रखा गया, लेकिन एक बच्चे की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे उच्च उपचार के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है। बच्चों की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनकर बड़ी संख्या में अभिभावक अस्पताल के बाहर जुट गए।

प्रशासन और अधिकारियों का निरीक्षण

घटना की सूचना मिलते ही हरदोई पुलिस, प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, सीओ संतोष कुमार सिंह, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी और एसपी ने सबसे पहले स्कूल परिसर का निरीक्षण किया और फिर अस्पताल पहुंचकर प्रभावित छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने चिकित्सकों को बच्चों के बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

गैस रिसाव के कारणों पर जांच और प्रशासनिक कार्रवाई की तैयारी

गैस रिसाव के स्रोत और कारण को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जांच टीम सभी संभावित बिदुंओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है। आशंका यह है कि स्कूल की प्रयोगशाला में प्रयोग के उपरांत बाहर फेंका गया कैमिकल बच्चों के लिए घातक साबित हुआ।

बाहर फेंके गए इस कैमिकल के रिएक्शन से उत्पन्न हुई गैस काफी दूर तक फैल गई और कक्षाओं तक पहुंच गई। वहीं, कुछ लोगों को मानना है कि गैस का रिसाव स्कूल के नजदीक स्थित किसी औद्योगिक इकाई से हुआ होगा।

फायर स्टेशन की टीम और प्रशासनिक अधिकारी गैस रिसाव के सही कारणों का पता कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने मीडिया को बताया कि जांच पूरी होने के बाद इस गंभीर मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story