देव दीपावली 2025: काशी में जलेंगे 10 लाख से अधिक दीये, सीएम योगी 5 नवंबर को होंगे शामिल

काशी में जलेंगे 10 लाख से अधिक दीये, सीएम योगी 5 नवंबर को होंगे शामिल
X

चेत सिंह घाट पर 'काशी कथा' नाम का 3D प्रोजेक्शन मैपिंग और लेजर शो आयोजित होगा।

इस भव्य आयोजन में 10 लाख से अधिक दीये जलाए जायेंगे। सुरक्षा, स्वच्छता, को प्राथमिकता दी गई है, साथ ही घाटों पर 3D प्रोजेक्शन मैपिंग और आतिशबाजी का भी आयोजन होगा।

वाराणसी : ​उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देव दीपावली के भव्य उत्सव में शामिल होने के लिए 5 नवंबर को काशी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री ने लखनऊ में एक उच्च-स्तरीय बैठक में तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की और निर्देश दिया कि इस आयोजन को इस तरह से किया जाए कि यह भारत की सांस्कृतिक आत्मा और आध्यात्मिक चेतना का विश्व संदेश बने। यह पर्व, जिसे कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मनाया जाता है, काशी की सनातन परंपरा और गंगा आराधना का अद्वितीय संगम है।

अधिकारियों ने 'क्लीन काशी, ग्रीन काशी, डिवाइन काशी' (Clean, Green, Divine Kashi) की भावना को साकार करने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं।

​'दीप केवल ज्योति नहीं, धर्म और राष्ट्रवाद का प्रतीक'

​मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देव दीपावली के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह पर्व भारत की उस अनादि परंपरा का सजीव प्रतीक है, जहां दीप केवल ज्योति नहीं, बल्कि धर्म, कर्तव्य और राष्ट्रीय भाव का प्रतीक है। उन्होंने निर्देश दिया कि गंगा महोत्सव (1 से 4 नवंबर) और देव दीपावली (5 नवंबर) की सभी तैयारिययां समय पर, व्यवस्थित और उच्च गुणवत्ता की होनी चाहिए।

सीएम का विज़न है कि इस उत्सव में श्रद्धा, अनुशासन और सौंदर्य का संतुलन स्पष्ट रूप से प्रदर्शित होना चाहिए, ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को 'अतिथि देवो भव' की अनुभूति हो।

​सुरक्षा, स्वच्छता और भीड़ नियंत्रण सर्वोच्च प्राथमिकता पर

​सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा, और यातायात प्रबंधन के लिए पुलिस, नगर निगम और स्वास्थ्य कर्मियों की पर्याप्त तैनाती की जाएगी।

घाटों पर स्मार्ट लाइटिंग, थीम-आधारित इंस्टॉलेशन के साथ-साथ ड्रोन और सीसीटीवी के माध्यम से निरंतर निगरानी की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा, नाविक को सुरक्षा उपकरण, लाइफ जैकेट और निर्धारित रूट की जानकारी दी जाएगी, क्योंकि वे इस परंपरा का एक अभिन्न हिस्सा हैं।

​10 लाख से अधिक दीयों की जगमगाहट और भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम

​देव दीपावली के अवसर पर काशी के सभी प्रमुख 84 घाटों को सजाया जाएगा, जहा 10 लाख से अधिक मिट्टी के दीये जलाए जाने की योजना है। इस दीपोत्सव को और भव्य बनाने के लिए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

चेत सिंह घाट पर 'काशी कथा' नामक 3D प्रोजेक्शन मैपिंग और लेजर शो आयोजित होगा, जो काशी की दिव्यता, इतिहास और आस्था के अनूठे संगम को दर्शाएगा। समारोह का मुख्य आकर्षण काशी विश्वनाथ धाम के सामने गंगा की रेत पर होने वाली भव्य आतिशबाजी होगी। नमो घाट, राजघाट, राजेन्द्र प्रसाद घाट और दशाश्वमेध घाट सहित अन्य घाटों पर दीपोत्सव की तैयारियां उच्च स्तर पर की जा रही हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story