ऑपरेशन सिंदूर: योगी सरकार ने किया ऐलान, शादी में दुल्हन को गिफ्ट में मिलेगी सिंदूरदानी

योगी सरकार ने किया ऐलान, शादी में दुल्हन को गिफ्ट में मिलेगी सिंदूरदानी
X
Operation Sindoor : उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण की दिशा में एक अनोखी पहल की शुरुआत की है।

Operation Sindoor : उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण की दिशा में एक अनोखी पहल की शुरुआत की है। अब से राज्य सरकार शादी के पर दुल्हन को ‘सिंदूरदानी’ गिफ्ट में देगी, और यह योजना ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत लागू की जा रही है।

सिंदूरदानी: परंपरा और गरिमा का प्रतीक
सिंदूरदानी केवल एक श्रृंगार सामग्री नहीं है, यह नारी गरिमा, वैवाहिक जीवन और भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। सरकार का मानना है कि इस तरह के छोटे लेकिन गहरे भावनात्मक जुड़ाव वाली पहल महिलाओं को न सिर्फ सम्मान का अनुभव कराएगी, बल्कि उन्हें सामाजिक रूप से सशक्त भी बनाएगी।

ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य
‘ऑपरेशन सिंदूर’ का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। यह पहल विवाह के साथ जुड़ी सांस्कृतिक संवेदनाओं को सहेजते हुए महिलाओं को सम्मानित करने का प्रयास है। इस योजना से ग्रामीण और शहरी, दोनों क्षेत्रों की महिलाओं को लाभ मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story