Noida: नोएडा में खड़ी कार में दो लोगों की संदिग्ध मौत, दम घुटने की आशंका

नोएडा में खड़ी कार में दो लोगों की संदिग्ध मौत
Noida car deaths: नोएडा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां दो लोगों की लाश एक खड़ी कार के अंदर मिली। यह मामला सेक्टर-भंगेल इलाके का है, जहां पुलिस को सूचना मिली कि एक वाहन में दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि दोनों की मौत हो चुकी है और शुरुआती जांच में दम घुटने की आशंका जताई गई है।
मृतकों की पहचान 27 वर्षीय सचिन (पिता-रामगोपाल शर्मा) और 50 वर्षीय लक्ष्मी शंकर (पिता-तुकी राम) के रूप में हुई है, जो दोनों गाजियाबाद के निवासी थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के असली कारणों का खुलासा रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।
जून में नोएडा सेक्टर 12 में गोलीकांड से फैली थी सनसनी
यह कोई पहला मामला नहीं है जब नोएडा से ऐसी भयावह खबर सामने आई हो। इसी साल जून महीने में सेक्टर 12 स्थित एक किराए के मकान में 40 वर्षीय ओमपाल भाटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह बुलंदशहर का रहने वाला था और नोएडा के सेक्टर 94 में रह रहा था। पुलिस के मुताबिक, दो लोग किराएदार बनने के बहाने घर देखने आए और बाद में गोली मार दी।
नोएडा पुलिस लगातार शहर में कानून व्यवस्था को लेकर अलर्ट पर है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। पुलिस ने आम लोगों से भी सतर्क रहने और किसी भी आपत्तिजनक स्थिति की सूचना तुरंत देने की अपील की है।
