Video: काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं...गाने पर डॉक्टरों ने अस्पताल में नर्सों के साथ लगाए ठुमके

Varanasi Doctors Nurse dance
X
Video: काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं...गाने पर डॉक्टरों ने अस्पताल में नर्सों के साथ लगाए ठुमके
UP video viral: यूपी में वाराणसी अस्पताल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कुछ सीनियर डॉक्टर स्टाफ नर्सों संग फिल्मी गानों में ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।

UP video viral: उत्तर प्रदेश में वाराणसी अस्पताल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कुछ सीनियर डॉक्टर और स्टाफ नर्स फिल्मी गानों के बीच ठुमके लगाते दिख रहे हैं। घटना दिवाली के आसपास की बताई जा रही है। वीडियो सामने आने के बाद लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। किसी ने मरीजों पर ध्यान देने की नसीहत दी तो किसी ने अनुशासन मेंटेन रखने को कहा।

सीएमएस और एमएस ने भी किया डांस
वीडियो वाराणसी के दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल का है। बताया गया कि दिवाली में पदोन्नति मिलने की खुशी में नर्सों ने पार्टी ऑर्गनाइज की थी। जिसमें उनके साथ सीएमएस और एमएस भी डांस करने लगे। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होते ही विभाग में हड़कंप मच गया।

भोजपुरी गानों पर लगाए ठुमके
नर्सों की प्रमोशन पार्टी में सीएमएस से लेकर कई सीनियर अधिकारी और चिकित्सक भी शामिल हुए। अस्पताल के कमरे में उन्होंने हिंदी और भोजपुरी गानों पर जमकर ठुमके लगाए। अस्पताल में ससुराल गेंदा फूल...और काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं...जैसे अश्लील गानों पर उनका यह डांस प्रदेशभर में चर्चा का विषय बन गया है। कुछ नर्सें इस दौरान ड्रेस और आईडी भी पहने हुए थीं।

चार स्टाफ नर्साें का प्रमोशन
दरअसल, दिवाली से कुछ दिन पहले दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल की चार स्टाफ नर्स का प्रमोशन हुआ था। नर्सों ने इस खुशी में पार्टी ऑर्गनाइज की थी। इसमें सीएमएस डॉ दिग्विजय सिंह, एमएस डॉ प्रेम प्रकाश सिंह सहित अन्य डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में छात्रों का उग्र प्रदर्शन: पुलिस से धक्का-मुक्की, बैरिकेडिंग तोड़कर UPSC गेट तक पहुंचे आंदोलनकारी

वीडियो देखें...

अस्पातल में प्रतिबंधित है शोर
जिला अस्पताल परिसर में ध्वनि प्रदूषण प्रतिबंधित है। यहां वाहनों का तेज हॉर्न बजाने पर भी रोक है। लेकिन सेमिनार हॉल में न सिर्फ तेज आवाज में म्यूजिक बजाए गए। बल्कि डॉक्टर और नर्सों ने जमकर ठुमके भी लगे। सीएमएस अब जांच कराने की बात कह रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story