UP Weather: उत्तर प्रदेश में अब गर्मी ने लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया। सुबह से ही गर्म हवा और तेज धूप के चलते लोगों परेशान है। प्रदेश के कई जिले लू की चपेट में हैं। प्रदेश के कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है।  

यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने पूर्वांचल के सोनभद्र से बलिया, इसके साथ ही कुशीनगर, बांदा, चित्रकूट और लखीमपुर खीरी जैसे इलाकों में लू का यलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले 48 घंटों में प्रदेश के 52 जिलों में लू चलने का यलो अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ने का अनुमान है। 

52 जिलों में लू का यलो अलर्ट
प्रदेश में अगले दो से तीन दिन में मथुरा, अमेठी, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, आगरा, हाथरस, फिरोजबाद, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, जालौन, झाँसी, महोबा, हमीरपुर, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बाराबंकी, रायबरेली, फ़तेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, महाराजगंज, गोरखपुर, संतकबीर नगर, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर अयोध्या, गोंडा, जौनपुर, मिर्ज़ापुर, वाराणसी, ग़ाज़ीपुर, मिर्ज़ापुर, सोनभद्र, चंदौली, बलिया, देवरिया, मऊ, देवरिया, कुशीनगर समेत 52 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। यूपी में अप्रैल के महीने में ही पारा 41 डिग्री के पार पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में कानपुर में सबसे अधिक 41.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं राजधानी लखनऊ में तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।