UP Weather Update: लखनऊ, कुशीनगर और कानपुर में बारिश, IMD का अलर्ट; इन शहरों में हीटवेव की चेतावनी

IMD Weather Update
X
यूपी का मौसम अपडेट।
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। मंगलवार की सुबह लखनऊ, कुशीनगर और कानपुर में बारिश हुई है।

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। मंगलवार की सुबह लखनऊ, कुशीनगर और कानपुर में बारिश हुई है। मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के 44 जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही 25 जिलों में हीटवेव का अलर्ट भी जारी किया है।

हीटवेव का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को लखनऊ, प्रयागराज, आगरा, कानपुर, वाराणसी और झांसी समेत 13 जिलों में लू चलेगी। राजस्थान से गर्म हवाएं आनी शुरू हो गई हैं। इसकी वजह से भीषण गर्मी पड़ना शुरू हो गई है। पारा 46 से 48 डिग्री तक बढ सकता है।

11 जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, बरेली, गोंडा, बहराइच,देवरिया, गाजीपुर, चंदौली, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, पीलीभीत में नम हवाएं आ रही हैं। इसकी वजह से इन जिलों में गर्मी से राहत रहेगी। अरब सागर में एक और पश्चिम विक्षोभ आने से प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, आज कई जिलों में आंधी-बारिश के आसार हैं। इससे लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिलेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story