जिंदा जले दंपती: हरदोई में टक्कर के बाद कार में लगी आग, पीलीभीति में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आए 21 जायरीन

UP Road Accident
X
हरदोई में टक्कर के बाद कार में लगी आग, दंपति जिंदा जले
UP Car Accident: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार दोपहर दो भीषण हादसे हो गए। हरदोई पेड़ से टकराने के बाद तेज रफ्तार कार में आग लग गई। जिससे दंपती जिंदा जल गए। वहीं पीलीभीति में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने 21 जयरीन झुलस गए।

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार दोपहर दो भीषण हादसे सामने आए हैं। हरदोई पेड़ से टकराने के बाद तेज रफ्तार कार में आग लग गई। जिससे उसमें सवार दंपती जिंदा जल गए। जबकि, पीलीभीति में ट्रैक्टर ट्रॉली हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने 21 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। यह लोग उर्स में शामिल होने जा रहे थे।

हरदोई-सांडी मार्ग पर सांडी थाना क्षेत्र में अर्टिगा कार सड़क किनारे नीम के पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद सीएनजी कार में आग लग गई। हादसे में कार सवार रद्धेपुरवा रोड निवासी आकाश पाल (28) और उसकी पत्नी कीमती सिंह (23) जिंदा जल गईं। दोनों की मौत हो गई है।

ग्रामीणों ने अग्निशमन वाहन और पुलिस को जानकारी देकर मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिशें की। तकरीबन आधे घंटे बाद अग्निशमन वाहन पहुंचे तो आग को काबू किया। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र, सांडी थानाध्यक्ष छोटेलाल भी मौके पर पहुंचे।

पचपेड़ा गौ आश्रय के पास हादसा
पीलीभीत में अमरिया क्षेत्र के पचपेड़ा में बाबा सैय्यद शाह की मजार पर आयोजित दो दिवसीय उर्स में शामिल होने रसूला फरदिया के जायरीन ट्रैक्टर ट्रॉली से जा रहे थे। इनमें बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं भी शामिल थीं, लेकिन पचपेड़ा गौ आश्रय के पास ट्राली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। हादसे में 21 जायरीन गंभीर रूप से झुलस गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story