प्रयागराज छात्र आंदोलन: प्रदर्शनकारी छात्रों पर बड़ी कार्रवाई, 4 टेलीग्राम चैनल संचालकों पर FIR 

UPPSC Student Protest
X
UPPSC Student Protest
प्रयागराज में आंदोलन कर रहे छात्रों पर बड़ा एक्शन हुआ है। रविवार (17 नवंबर) सुबह पुलिस ने टेलीग्राम चैनल संचालित करने वाले कुछ छात्रों पर एफआईआर की है।

Prayagraj student Protest : प्रयागराज में यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों के खिलाफ फिर बड़ा एक्शन हुआ है। पुलिस ने रविवार को छात्रों के 4 टेलीग्राम चैनलों के खिलाफ एफआईआर की गई है। उनके खिलाफ भ्रामक सूचनाएं वायरल कर छात्रों को भड़काने का आरोप है।

पुलिस ने जिन टेलीग्राम चैनल के खिलाफ एफआईआर की है। उनमें PCM ABHYAAS, सामान्य अध्ययन Edushala, Make IAS official और PCS Manthan चार टेलीग्राम चैनल शामिल हैं। इनके खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 318 (4) और सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 की धारा 66 के तहत केस दर्ज किया गया है।

संचालकों और फंडिंग की जुटाई जानकारी
लोक सेवा आयोग चौकी के इंचार्ज कृष्ण मुरारी चौरसिया ने सिविल लाइन थाने में एफआईआर कराई है। टेलीग्राम चैनलों के स्क्रीनशॉट संलग्न कर बताया कि भ्रामक सूचनाएं देकर छात्रों को भड़काया जा रहा था। एफआईआर के बाद पुलिस ने टेलीग्राम चैनल से जुड़े लोगों और उनके संचालकों की डिटेल खंगाल रही है। साथ ही जानकारी जुटाई जा रही है कि इनके लिए फंडिंग कहां से की जा रही है।

यह भी पढ़ें: पीसीएस, आरओ-एआरओ परीक्षा दिसंबर में होगी, लागू होगा नॉर्मलाइजेशन फार्मूला; जानें कैसे होता है इस्तेमाल

नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के खिलाफ आंदोलन
उत्तर प्रदेश लोका सेवा आयोग द्वारा लागू की गई नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के खिलाफ छात्र पिछले 5 दिन से आंदोलन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि यूपीपीएससी ने पर्सेंटाइल स्कोर का फॉर्मूला लागू कर दिया है, लेकिन स्पष्ट नहीं किया कि नॉर्मलाइजेशन का फॉर्मूला वैज्ञानिक तौर पर कितना कारगार है और इसे कैसे करेंगे। नॉर्मलाइजेशन वाली परीक्षाएं हमेशा विवादों में रहीं हैं। यूपीपीएससी का यह निर्णय छात्र हित में नहीं है। छात्र एक पाली में परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story