महाकुंभ 2025: माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर नया ट्रैफिक प्लान; 13 फरवरी तक वाहनों की नो-एंट्री, जानिए कैसे पहुंचेंगे संगम

Mahakumbh Today Update
X
Mahakumbh Today Update
'प्रयागराज महाकुंभ' में जबरदस्त भीड़ है। बुधवार (12 फरवरी ) को माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। 13 फरवरी तक कुंभ में वाहनों की नो एंट्री।

Mahakumbh New traffic plan: उत्तर प्रदेश के 'प्रयागराज महाकुंभ' में जबरदस्त भीड़ है। 13 जनवरी से चल रहे महाकुंभ में अब तक 44.74 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। बुधवार (12 फरवरी ) को माघ पूर्णिमा स्नान है। 12 फरवरी को उमड़ने वाली भीड़ के लेकर पुलिस-प्रशासन ने प्रयागराज में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की है। 13 फरवरी की सुबह 8 बजे तक मेले में कोई भी वाहन नहीं चलेगा। सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी और स्वास्थ्य विभाग के वाहन चलेंगे। 52 नए IAS, IPS और PCS अफसरों को तैनात कर दिया है।

मुकेश अंबानी बेटे अनंत के साथ पहुंचे कुंभ
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी महाकुंभ स्नान करने पहुंचे। मंगलवार शाम उद्योगपति मुकेश अंबानी के साथ उनके बेटे अनंत अंबानी भी प्रयागराज पहुंचे। एयरपोर्ट से कुंभ नगरी पहुंचकर गंगा पूजा की।

अभिनेता विद्युत जामवाल ने ने किया गंगा स्नान
अभिनेता विद्युत जामवाल ने संगम में स्नान कर महाकुंभ में किए गए इंतजामों की तारीफ की। कहा, महाकुंभ में स्नान से जो खुशी मिली है, उसके आगे भीड़ कुछ नहीं है। सरकार ने बहुत अच्छा आयोजन किया। देश-विदेश से लोग महाकुंभ में पहुंच रहे हैं। युवाओं से मेरा आह्वान है कि वह मां, देश, धर्म और इंसानियत के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरा करें।

इस रास्ते से पहुंचेंगे संगम
पुलिस-प्रशासन के नए ट्रैफिक प्लान के मुताबिक, 10 फरवरी की रात 8 बजे से 13 फरवरी की सुबह 8 बजे तक मेले में कोई भी वाहन नहीं चलेगा। सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी और स्वास्थ्य विभाग के वाहन चलेंगे। श्रद्धालु जीटी जवाहर मार्ग से प्रवेश करेंगे। काली रैम्प से होते हुए संगम अपर मार्ग से संगम तक पहुंचेंगे। संगम से वापसी आने के लिए संगम क्षेत्र से अक्षयवट मार्ग होते हुए इंटरलॉकिंग वापसी मार्ग पर चलेंगे। इसके बाद त्रिवेणी मार्ग से होते हुए वापस जा सकेंगे।

12 फरवरी को यहां पार्क होंगी गाड़ियां
जौनपुर से आने वाले वाहनों के लिए प्रशासन ने चार जगह पार्किंग व्यवस्था बनाई है। चीनी मिल पार्किंग, पूरे सूरदास पार्किंग गारापुर रोड, समयामाई मंदिर कछार और बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग उत्तरी/दक्षिणी में पार्किंग बनाई गई है। वाराणसी से आने वाले वाहन महुआ बाग थाना झूंसी, सरस्वती पार्किंग, झूंसी रेलवे स्टेशन, नागेश्वर मंदिर, ज्ञान गंगा घाट छतनाग और शिव मंदिर उस्तापुर महमूदाबाद की पार्किंग में खड़े होंगे। लखनऊ-प्रतागपढ़ से आने वाले वाहन गंगेश्वर महादेव कछार, नागवासुकी, बक्शी बांध कछार और बड़ा बघाड़ा में खड़े होंगे। अयोध्या-प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाले वाहन शिव बाबा पार्किंग में खड़े होंगे।

रीवा-बांदा-चित्रकूट से आने वाले वाहन यहां होंगे पार्क
मिर्जापुर से आने वाले वाहनों को देवरख उपरहार, टेंट सिटी पार्किंग मदनुआ-मवईया, ओमेंक्स सिटी और गजिया की पार्किंग में खड़ा करवाया जाएगा।
रीवा-बांदा-चित्रकूट से आने वाले लोगों के वाहन नवप्रयागम, एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट, महेवा पूरब/पश्चिम और मीरखपुर कछार की पार्किंग में खड़े होंगे। इसी तरह कानपुर-कौशांबी से आने वाली गाड़ियां काली एक्सटेंशन, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज मैदान और दधिकांदो मैदान में खड़ी होंगी।

श्रद्धालु को सुरक्षित घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी
महाकुंभ का मंगलवार को 30वां दिन है। बुधवार को होने वाले माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर योगी सरकार अलर्ट है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार शाम को महाकुंभ को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई। बैठक में कहा कि माघ पूर्णिमा पर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट के नियम सख्ती से लागू करें। सड़कों जाम की स्थिति नहीं होनी चाहिए। सीएम ने कहा कि पार्किंग स्थल से मेला परिसर तक शटल बसों की संख्या बढ़ाई जाए। मेला स्पेशल ट्रेनें और परिवहन निगम की अतिरिक्त बसें चलाई जाएं। हर श्रद्धालु को सुरक्षित उसके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story