Mahakumbh 2025: माघ पूर्णिमा पर स्नान के लिए उमड़ा जन सैलाब; प्रयागराज में वाहनों की नो एंट्री, जानिए कैसे पहुंचेंगे संगम

mahakumbh magh purnima snan
X
mahakumbh magh purnima snan
प्रयागराज महाकुंभ में माघ पूर्णिमा का स्नान शुरू हो चुका है। भारी भीड़ के कारण ट्रैफिक में बदलाव किया है। शहर और कुंभ में वाहनों की एंट्री बंद है। जानिए कैसे पहुंचेंगे संगम।

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के 'प्रयागराज महाकुंभ' में आज (बुधवार, 12 फरवरी) को कैसी व्यवस्था है। माघ पूर्णिमा पर स्नान के लिए जबरदस्त भीड़ है। संगम से 10 किमी तक जबरदस्त भीड़ है। प्रयागराज जाने वाले रास्तों में भीषण जाम के कारण ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया है। शहर में वाहनों की एंट्री बंद है। कुंभ में कोई भी वाहन नहीं चलेगा। श्रद्धालुओं को संगम पहुंचने के लिए 10 किमी तक पैदल चलना पड़ रहा है। संगम पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात हैं। लोगों को रुकने नहीं दे रहे हैं। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए 15 जिलों के कलेक्टर, 20 IAS और 85 PCS अफसर तैनात हैं।

Mahakumbh live update

मौनी अमावस्या पर गलती से ली सीख
उत्तर प्रदेश DGP प्रशांत कुमार ने कहा कि महाकुंभ 2025 का ये पांचवां स्नान है। महाशिवरात्रि का स्नान होना बाकी है। मौनी अमावस्या के दिन एक गलती हुई थी, उससे सीख लेते हुए हम इस पर काम कर रहे हैं कि और बेहतर प्रबंधन कैसे हो। हमने एक प्रबंधन तकनीक अपनाई, जिसका नतीजा है कि महाकुंभ में अब तक 46 से 47 करोड़ लोग आ चुके हैं। आज भी 10 बजे तक 1 करोड़ 3 लाख लोगों ने स्नान किया है।

2500 से ज्यादा कैमरे एक्टिव हैं
प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रयागराज के अलावा हमारा ध्यान चित्रकूट, काशी विश्वनाथ मंदिर, विंध्याचल मंदिर, अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर है। हमने लखनऊ में वॉर रूम बनाया है, हमारे 2500 से ज्यादा कैमरे एक्टिव हैं, हम उन सभी से लाइव फीड ले रहे हैं...रेलवे मुख्य स्नान वाले दिन 400 से ज्यादा ट्रेनें चला रहा है और करीब 350 ट्रेनें रोजाना चलाई जा रही हैं।

अनिल कुंबले ने लगाई डुबकी

श्रद्धालुओं पर 'पुष्प वर्षा'
माघी पूर्णिमा के अवसर पर पावन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं और तपस्वियों पर 'पुष्प वर्षा' की जा रही है।

2.5 करोड़ लोगों के डुबकी लगाने का अनुमान
महाकुंभ का बुधवार को 31वां दिन है। सुबह 10 बजे तक 1.30 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। सुबह 6 बजे तक 73 लाख लोगों ने स्नान किया था।अनुमान है कि बुधवार को 2.5 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे। 13 जनवरी से अब तक करीब 46 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। अब 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर आखिरी स्नान पर्व होगा। इससे पहले 4 स्नान पर्व हो चुके हैं। ज्योतिषों के मुताबिक, माघ पूर्णिमा स्नान का मुहूर्त शाम 7.22 मिनट तक रहेगा।

दुनिया की सबसे अच्छी जगह
बेल्जियम के विदेशी पर्यटक और तीर्थयात्री एडवर्ड कहते हैं कि महाकुंभ का अनुभव शानदार है। लोग बहुत मिलनसार हैं। यह दुनिया की सबसे अच्छी जगह है...। नेपाल से आए भक्त ने कहा- महाकुंभ में बहुत अच्छी व्यवस्था है। हमने यहां आने का कभी सोचा नहीं था, लेकिन भगवान ने बुला लिया। स्नान करने के बाद मन प्रसन्न है।

सीएम योगी कर रहे मॉनिटरिंग
माघ पूर्णिमा स्नान के मद्देनजर मेला के साथ शहर और मंडल के सभी अस्पताल हाई अलर्ट मोड में रहेंगे। 133 एंबुलेंस को तैनात किया है। 7 रिवर एम्बुलेंस और एक एयर एम्बुलेंस विशेष रूप से तैनात की गई है। सीएम योगी लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर बने वॉर रूम से महाकुंभ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। डीजी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और कई सीनियर अफसर हैं।

इस रास्ते से पहुंचेंगे संगम
पुलिस-प्रशासन के नए ट्रैफिक प्लान के मुताबिक, 12 फरवरी को मेले में कोई भी वाहन नहीं चलेगा। सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी और स्वास्थ्य विभाग के वाहन चलेंगे। श्रद्धालु जीटी जवाहर मार्ग से प्रवेश करेंगे। काली रैम्प से होते हुए संगम अपर मार्ग से संगम तक पहुंचेंगे। संगम से वापसी आने के लिए संगम क्षेत्र से अक्षयवट मार्ग होते हुए इंटरलॉकिंग वापसी मार्ग पर चलेंगे। इसके बाद त्रिवेणी मार्ग से होते हुए वापस जा सकेंगे।

12 फरवरी को यहां पार्क होंगी गाड़ियां
जौनपुर से आने वाले वाहनों के लिए प्रशासन ने चार जगह पार्किंग व्यवस्था बनाई है। चीनी मिल पार्किंग, पूरे सूरदास पार्किंग गारापुर रोड, समयामाई मंदिर कछार और बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग उत्तरी/दक्षिणी में पार्किंग बनाई गई है। वाराणसी से आने वाले वाहन महुआ बाग थाना झूंसी, सरस्वती पार्किंग, झूंसी रेलवे स्टेशन, नागेश्वर मंदिर, ज्ञान गंगा घाट छतनाग और शिव मंदिर उस्तापुर महमूदाबाद की पार्किंग में खड़े होंगे। लखनऊ-प्रतागपढ़ से आने वाले वाहन गंगेश्वर महादेव कछार, नागवासुकी, बक्शी बांध कछार और बड़ा बघाड़ा में खड़े होंगे। अयोध्या-प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाले वाहन शिव बाबा पार्किंग में खड़े होंगे।

रीवा-बांदा-चित्रकूट से आने वाले वाहन यहां होंगे पार्क
मिर्जापुर से आने वाले वाहनों को देवरख उपरहार, टेंट सिटी पार्किंग मदनुआ-मवईया, ओमेंक्स सिटी और गजिया की पार्किंग में खड़ा करवाया जाएगा। रीवा-बांदा-चित्रकूट से आने वाले लोगों के वाहन नवप्रयागम, एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट, महेवा पूरब/पश्चिम और मीरखपुर कछार की पार्किंग में खड़े होंगे। इसी तरह कानपुर-कौशांबी से आने वाली गाड़ियां काली एक्सटेंशन, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज मैदान और दधिकांदो मैदान में खड़ी होंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story