Prayagraj Mahakumbh fire: महाकुंभ अग्निकांड में जला गीता प्रेस का कॉटेज, सिलेंडर के उड़े परखच्चे; देखें मंजर

Fire breaks out at Mahakumbh
X
महाकुंभ में आगजनी की घटना के बाद का दृश्य।
Prayagraj Mahakumbh Fire: प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को आगजनी की घटना हो गई। जिसके बाद सिलेंडरों में लगातार ब्लास्ट हुए। देखें घटना के बाद की तस्वीरें।

Prayagraj Mahakumbh Fire: प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को एक बड़ी आग की घटना सामने आई, जिसमें सेक्टर-19 स्थित अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में आग लग गई। यह आग इतनी विकराल हो गई कि इससे करीब 250 टेंट जलकर खाक हो गए। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग एक सिलेंडर में लगी, और इसके बाद सिलेंडरों में लगातार ब्लास्ट होने से आग फैल गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

undefined

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग पहले एक सिलेंडर में लगी, और इसके बाद यह आग धीरे-धीरे और फैल गई। आग के विकराल रूप लेने के बाद सिलेंडरों में एक के बाद एक कई विस्फोट हुए। लगभग आठ से नौ सिलेंडरों के फटने की जानकारी मिली है। आग की लपटें काफी ऊंची थीं, और यह आग एक बड़े क्षेत्र में फैल गई।

undefined

आग की घटना और बिखरे सामान
घटना के बाद मेला क्षेत्र में बिखरे हुए सामान का दृश्य भयावह था। कई टेंट जलने के बाद उनके अंदर रखे सामान, जो धार्मिक सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुएं थीं, पूरी तरह से राख में तब्दील हो गए। सिलेंडर के विस्फोटों ने आग को और भी फैलाया, जिससे मेला क्षेत्र में खलबली मच गई। इस घटना में बिखरे हुए सामान में धार्मिक पुस्तकें, चादरें, बर्तन, और अन्य वस्तुएं शामिल थीं जो जलकर खाक हो गईं।

undefined

आग की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि करीब 250 से अधिक टेंट जलकर राख हो गए। इस घटना ने मेला क्षेत्र में आए श्रद्धालुओं और स्थानीय प्रशासन को भी चौंका दिया। हालांकि राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

undefined

राहत कार्य और सुरक्षा
घटना के तुरंत बाद प्रशासन ने राहत कार्यों में तेजी से हाथ बढ़ाए। एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। दमकल कर्मचारियों और राहत दलों के प्रयासों से आग को नियंत्रित किया गया और बिखरे हुए सामान को एकत्रित करने का कार्य शुरू किया गया। सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया और मेले की स्थिति को सामान्य किया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story