स्कूल में शिक्षक ने कर दिया बड़ा कांड: मिड डे मील में सब्जी की जगह बच्चों को खिलाया मीट, प्रिंसिपल सस्पेंड

Vaidyawada School
X
Vaidyawada School
उत्तरप्रदेश के मेरठ में चौंकाने वाला मामला सामने आया। सरकारी स्कूल में बच्चों को सब्जी की जगह मीट खिलाया गया। घटना के बाद शिक्षा विभाग ने प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया। पुलिस ने प्रिंसिपल को हिरासत में लिया।

Meerut News: स्कूल में बच्चे को नॉनवेज खिलाना प्रिंसिपल को भारी पड़ गया। मिड डे मील में सब्जी की जगह बच्चों को मीट खिलाने का मामले सामने आने के बाद परिजनों ने हंगामा मचा दिया। परिवार वाले बच्चों को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस के सामने बच्चे ने जबरन नॉनवेज खिलाने की बात स्वीकार कर। पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल को हिरासत में लिया। शिक्षा विभाग ने प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया। हैरान करने वाला घटना मेरठ के वैद्यवाड़ा स्कूल की है।

जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, वैद्यवाड़ा स्कूल में सोमवार को मिड डे मील में आलू-सोयाबीन की सब्जी आई थी। सब्जी अच्छी नहीं थी। प्रिंसिपल मो. इकबाल ने बच्चे को बुलाया और सब्जी अच्छी नहीं आई है। प्रिंसिपल ने बच्चे को 100 रुपए दिए और दुकान से मीट लाने को कहा। बच्चा मीट ले आया। इसके बाद प्रिंसिपल ने कहा कि तू खाएगा क्या? बच्चे ने कहा नहीं खाऊंगा। प्रिंसिपल ने बच्चे के छोटे भाई से पूछा खाएगा? बड़े भाई ने मना किया लेकिन प्रिंसिपल ने जबरदस्ती छोटे भाई को मीट खिला दिया।

बच्चों ने घर जाकर माता-पिता को बताया
दोनों बच्चों ने घर जाकर अपने पापा-मम्मी बताया। बच्चों की बात सुनने के बाद परिजन ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया। इसके बाद थाने पहुंचे। प्रिंसिपल मो. इकबाल पर आरोप लगने के बाद पुलिस उसे थाने ले आई। प्रिंसिपल के सामने दिव्यांग बच्चे ने स्वीकार किया कि उसको नॉनवेज खिलाया गया। प्रिंसिपल इकबाल का कहना है कि बच्चों ने गलत आरोप लगाए हैं।

जांच के बाद कार्रवाई
शिकायत के बाद शिक्षा विभाग ने खंड शिक्षा अधिकारी (नगर क्षेत्र) श्याम मोहन अस्थाना को स्कूल में जांच के लिए भेजा। जांच में पता चला कि स्कूल में सिर्फ 2 बच्चे हिंदू हैं। 1 बच्चा मानसिक दिव्यांग है, उसने मानसिक दिव्यांगता के कारण मांस खा लिया। मामले में स्कूल के मो. इकबाल की लापरवाही सामने आई है कि जानबूझकर उन्होंने हिंदू बच्चे को मांस खिलाया। BSA आशा चौधरी ने प्रिंसिपल मो. इकबाल को सस्पेंड कर दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story