लखनऊ: तेज रफ्तार कार ने 2 ई-रिक्शा को मारी टक्कर, स्कूल जा रहे बच्चे उछलकर सड़क पर गिरे, 17 Students जख्मी

Lucknow Road Accident
X
Lucknow Road Accident
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बुधवार (13 नवंबर) को बड़ा हादसा हो गया। बेकाबू कार ने दो ई-रिक्शे को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में 17 स्कूली बच्चे घायल हो गए।

Lucknow Road Accident: राजधानी लखनऊ में बुधवार (13 नवंबर) को बड़ा हादसा हो गया। बेकाबू कार ने दो ई-रिक्शे को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में 17 स्कूली बच्चे घायल हो गए। बच्चों की चीख सुनकर दुकानदार दौड़कर पहुंचे। बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना के बाद कार ड्राइवर फरार हो गया। 5 बच्चों की हालत गंभीर है। एक बच्चे का पैर टूट गया है। ई-रिक्शा चालक के पैर में फ्रैक्चर हुआ है। हादसा लोको कॉलोनी आनंदबाग के पास हुआ।

उछलकर सड़क पर गिरे बच्चे, जख्मी
जानकारी के मुताबिक, दो ई-रिक्शों में सवार होकर CMS, LPS और सेंट ट्रेसा स्कूल के बच्चे बुधवार सुबह स्कूल जा रहे थे। लोको कॉलोनी के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने रिक्शों को टक्कर मार दी। दोनों रिक्शे पलट गए और बच्चे सड़क पर जा गिरे। सभी बच्चे चोटिल हो गए। घटना के बाद मौका देखकर कार ड्राइवर फरार हो गए। दुकानदार दौड़कर पहुंचे और बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया।

परिजन बोले-बाल-बाल बचे हमारे बच्चे
हादसे में घायल ई-रिक्शा चालक लाल बहादुर ने CMS के टीचर को फोन लगाकर एक्सीडेंट की जानकारी दी थी। सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे। बच्चों की हालत देखकर रोने लगे। परिजनों का कहना है कि बाल-बाल बच्चों की जान बच गई। पांच की हालत गंभीर है। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बाकी बच्चों को फर्स्ट एड देने के बाद घर भेज दिया है। स्कूल के टीचर भी बच्चों को देखने अस्पताल पहुंचे।

हरिओम और बहादुर के पैर में चोट
जानकारी के मुताबिक, सीएमएस स्कूल के स्टूडेंट हरिओम का पैर टूट गया है। हरिओम को चरक अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल शालिनी की हालत गंभीर बताई जा रही है। ई-रिक्शा चालक लाल बहादुर के पैर में फ्रैक्चर है। बहादुर को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। अन्य दो बच्चों की हालत भी गंभीर है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story