इरफान पठान के मेकअप आर्टिस्ट की मौत: T20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर थे, स्वीमिंग पूल में डूबने से गई जान 

Cricketer Irfan Pathan makeup artist Fayaz Ansari death
X
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान के मेकअप आर्टिस्ट फैयाज अंसारी की मौत।
Makeup artist Fayaz Ansari death: फैयाज अंसारी बिजनौर के नगीना तहसील के काजी सराय मोहल्ले के थे। कई साल से मुंबई में बतौर मेकअप आर्टिस्ट काम कर रहे थे। इरफान पठान के साथ वह बेस्टइंडीज दौरे पर थे, लेकिन मौत हो गई।

Makeup artist Fayaz Ansari death: वेस्टइंडीज में पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान के मेकअप आर्टिस्ट फैयाज अंसारी की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। वह उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले थे। परिजनों ने बताया कि फैयाज T20 विश्व कप में बतौर कमेंटेटर शामिल हुए इरफान पठान के साथ वेस्टइंडीज गया था। इरफान ही अपने खर्चे पर फैयाज का शव बिजनौर पहुंचाने की व्यवस्था की है।

फैयाज अंसारी मूलत: नगीना तहसील के काजी सराय मोहल्ले के निवासी थे। कई साल से वह मुंबई में बतौर मेकअप आर्टिस्ट काम कर रहे थे। वहां उनकी सैलून दुकान भी थी। जिसमें एक दिन क्रिकेटर इरफान पठान पहुंचे और दोनों में जान-पहचान हो गई। बाद में इरफान ने फैयाज को अपना मेकअप आर्टिस्ट बना लिया और उसे विदेश भी ले जाने लगे।

फैयाज के चचेरे भाई मो अहमद ने बताया, वेस्टइंडीज-अमेरिका में T20 वर्ल्ड कप चल रहा है। सुपर-8 के मैच वेस्टइंडीज में खेले जा रहे हैं। इरफान कमेंट्री के लिए वेस्टइंडीज में हैं। वह फैयाज अंसारी को भी साथ ले गए थे। लेकिन शुक्रवार शाम होटल के स्विमिंग पूल में नहाते समय फैयाज की मौत हो गई है। यह मनहूस समाचार मिलते ही परिवार में मातम पसर गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story